img-fluid

इंदौर में युवक के शरीर में दोस्तों ने कंप्रेसर से भरी हवा, नसें फटने से मौत

  • April 13, 2025

    इंदौर। इंदौर (Indore) में एक युवक की नसें फटने से मौत हो गई। मजाक-मजाक में पांच दोस्तों ने कंप्रेसर (Compressor) से युवक के शरीर में हवा भर दी। हवा का दबाव नसें सहन नहीं कर पाई और वह फट गई। जब युवक की हालत खराब हुई तो वह उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। डाॅक्टरों ने युवक के अंदरुनी भाग से खून बहते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घटनाक्रम का पता चला।

    पालदा क्षेत्र में रहने वाला युवक मोती राम मजदूरी करता है। वह सुबह अपने पांच दोस्तों के साथ खड़ा था। सभी एक दाल मिल में काम करते है। दोस्तों ने मजाक में उसके शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी। इससे उसकी मौत हो गई। दोस्त उसे ई रिक्शा में एमवाय अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जो युवक मोतीराम को छोड़ने आया था। वह भी भाग गया।


    पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क किया तब मोतीराम के साथ हुई घटना की जानकारी का पता चला। पुुलिस दाल मिल पहुंची और आरोपियों का पता जुटाया। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मोतीराम के भाई शेरु ने बताया कि सुबह भाई से बात हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद उसके एक साथी का फोन लाया कि मोतीराम का एक्सीडेंट हो गया है। वह एमवाय अस्पताल में है। हम वहां पहुंचे तब तक मोतीराम की मौत हो चुकी थी। मोतीराम चार माह पहले ही खरगोन से इंदौर काम के सिलसिले में आया था।

    Share:

    कांग्रेस पार्टी हर प्रकार की हिंसा के पूरी तरह से खिलाफ है - कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

    Sun Apr 13 , 2025
    हैदराबाद । कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) हर प्रकार की हिंसा के (Any form of Violence) पूरी तरह से खिलाफ है (Is completely Against) । हाल ही में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश के संविधान के खिलाफ बताया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved