img-fluid

इंदौर में दहेज लोभियों ने पार की सारी हदें, विटामिन डी की दवा बताकर बहू को खिला दी गर्भपात की गोली

March 02, 2023

इंदौर (Indore ) । इंदौर में दहेज लोभियों (dowry greedy) की करतूत से इंसानियत शर्मसार हो गई. ससुराल पक्ष ने गर्भवती बहू (pregnant daughter in law) का गर्भपात कराने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. विटामिन डी (vitamin D) की गोली बताकर गर्भपात की गोली खाने को दे दी. गोली खाने के बाद महिला का गर्भपात हो गया. मामले का खुलासा होने के बाद पत्नी ने लालची पति और सास की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. आरोप है कि ससुराल वाले बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. खजराना थाने की जांच अधिकारी मनीषा डांगी ने बताया कि एक महिला ने पति के खिलाफ शिकायत की है. उसने आरोप लगाया कि ससुराल में पति दहेज के लिए मारपीट और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था.


विटामिन डी की गोली बताकर दी गर्भपात की गोली
ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज की लगातार मांग की जा रही थी. बात नहीं मानने पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ित किया जाता था. पिता ने बेटी की शादी धूमधाम से की थी. लाखों रुपए खर्च कर बेटी को घर से ससुराल बिदा किया. ससुराल आने पर लालची पति और सास की प्रताड़ना शुरू हो गई. बहू के गर्भवती होने पर भी मानसिक प्रताड़ना नहीं रुका. ससुराल वालों ने गर्भपात कराने के लिए बहू को विटामिन डी की गोली खाने को दी.

महिला ने पति और सास के खिलाफ की शिकायत
गोली विटामिन डी की नहीं होकर असल में गर्भपात की गोली थी. खाने के बाद महिला का गर्भपात हो गया. गर्भपात होने की वजह की जानकारी डॉक्टर से मिलने के बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी पति और सास की शिकायत दर्ज करवाकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मामला कर पुलिस ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश भी दी थी. लालची पति घर से फरार हो चुका है. पुलिस पति की तलाश में लगी हुई है.

Share:

CM स्टालिन के जन्‍मदिन पर फारूक अब्दुल्ला की विपक्ष को सलाह, पहले चुनाव जीत लें..फिर सोचेंगे कौन बनेगा PM

Thu Mar 2 , 2023
चेन्नई (Chennai) । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) के 70वें जन्मदिन (birthday) पर चेन्नई में हिंदी पट्टी के बड़े बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा. कश्मीर से फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) पहुंचे, दिल्ली से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) आए, उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गए और बिहार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved