इंदौर (Indore ) । इंदौर में दहेज लोभियों (dowry greedy) की करतूत से इंसानियत शर्मसार हो गई. ससुराल पक्ष ने गर्भवती बहू (pregnant daughter in law) का गर्भपात कराने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. विटामिन डी (vitamin D) की गोली बताकर गर्भपात की गोली खाने को दे दी. गोली खाने के बाद महिला का गर्भपात हो गया. मामले का खुलासा होने के बाद पत्नी ने लालची पति और सास की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. आरोप है कि ससुराल वाले बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. खजराना थाने की जांच अधिकारी मनीषा डांगी ने बताया कि एक महिला ने पति के खिलाफ शिकायत की है. उसने आरोप लगाया कि ससुराल में पति दहेज के लिए मारपीट और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था.
विटामिन डी की गोली बताकर दी गर्भपात की गोली
ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज की लगातार मांग की जा रही थी. बात नहीं मानने पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ित किया जाता था. पिता ने बेटी की शादी धूमधाम से की थी. लाखों रुपए खर्च कर बेटी को घर से ससुराल बिदा किया. ससुराल आने पर लालची पति और सास की प्रताड़ना शुरू हो गई. बहू के गर्भवती होने पर भी मानसिक प्रताड़ना नहीं रुका. ससुराल वालों ने गर्भपात कराने के लिए बहू को विटामिन डी की गोली खाने को दी.
महिला ने पति और सास के खिलाफ की शिकायत
गोली विटामिन डी की नहीं होकर असल में गर्भपात की गोली थी. खाने के बाद महिला का गर्भपात हो गया. गर्भपात होने की वजह की जानकारी डॉक्टर से मिलने के बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी पति और सास की शिकायत दर्ज करवाकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मामला कर पुलिस ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश भी दी थी. लालची पति घर से फरार हो चुका है. पुलिस पति की तलाश में लगी हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved