img-fluid

इन्दौर कुत्ते तो कुत्ते बिल्ली, बंदर, खरगोश ने एक माह में 200 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया

October 08, 2024

इन्दौर। सरकारी लाल अस्पताल से पिछले माह की एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाने वालों की रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर में बिल्ली , खरगोश, बंदरों के काटने से सताए हुए 200 से ज्यादा लोग एंटीरैबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा आवारा कुत्तों के काटने से घायल 3000 से भी ज्यादा पीडि़त इंजेक्शन लगवाने पहुंचे।

डॉक्टर आशुतोष शर्मा के अनुसार पिछले माह सितम्बर के 30 दिनों में बिल्लियों ने 106 लोगों को, बंदरों ने 41 लोगों को और खरगोश ने 70 लोगों को काटकर घायल कर दिया। इस तरह 217 लोग बिल्ली, बंदर, खरगोश के गुस्से का शिकार बने। इसके बाद इन सभी को एंटीरैबीज के इंजेक्शन लगाए गए। डॉक्टर शर्मा के अनुसार पिछले कुछ सालों से दुकानों, घरों, फार्म हाउस या खेत-खलिहान में खरगोश, बिल्ली, बंदर पालने का चलन बढ़ा है।


पिकनिक स्पॉट पर बंदरों से सावधान रहें
इसके अलावा कई लोग पिकनिक या पर्यटन के लिए जंगलों के अंदर पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं। वहां ज्यादातर बंदर का शिकार हो जाते हैं। इसलिए पर्यटकों को पिकनिक स्पॉट पर इनसे सावधान रहना चाहिए। हर माह अब कुत्तों के अलावा बिल्ली, बंदर, खरगोश के सताए हुए घायल भी एंटीरैबीज का इंजेक्शन लगवाने आते हैं।

आवारा स्ट्रीट डॉग्स ने 3 हजार 258 को काटा
पिछले महीने जहां 217 लोगों को बिल्ली, बंदर, खरगोश ने सताया, वहीं 3 हजार 258 लोगों को हर माह की तरह पिछले माह भी स्ट्रीट डॉग्स, यानी आवारा कुत्तों ने काट- नोंचकर घायल कर दिया। इन सभी को भी एंटीरैबीज के इंजेक्शन लगाए गए।

Share:

इन्दौर में घर बैठे मिलेंगे ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन

Tue Oct 8 , 2024
विभाग ने ऑनलाइन प्रिंट की व्यवस्था शुरू की, अपने मोबाइल में भी कर सकते हैं डाउनलोड इन्दौर। 1 अक्टूबर से परिवहन विभाग द्वारा इंदौर सहित प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करना बंद कर दिया गया है। अब वाहन मालिक या चालक अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड या लाइसेंस विभाग की वेबसाइट से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved