• img-fluid

    इंदौर जिले में एसडीएम न्यायालय में छह माह से लंबित प्रकरणों का आंकड़ा साढ़े 1300 पार

  • September 16, 2021

    • सबसे ज्यादा मल्हारगंज एसडीएम के यहां लंबित प्रकरण

    इंदौर। इंदौर (Indore)  जिले के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में देपालपुर (Depalpur)  एवं हर रोज में छह मास एसडीएम न्यायालय (SDM Court) में 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों आंकड़ा साढ़े 1300 पार हो गया है। इनमें सबसे ज्यादा लंबित प्रकरण मल्हारगंज एसडीएम के यहां 366 प्रकरण लंबित हैं। दूसरे नंबर पर जूनी इंदौर एसडीएम न्यायालय है, जहां 302 प्रकरण लंबित हैं। इसी प्रकार सांवेर एसडीएम के 227, बिचौली हप्सी के यहां 102, महू एसडीएम के 109 तथा राऊ एसडीएम के यहां 100 प्रकरण 6 माह से अधिक समय से लंबित हैं। इसी प्रकार देपालपुर एसडीएम न्यायालय में 73 तथा हातोद एसडीएम के यहां 6 प्रकरण लंबित है।


    5209 में से 2290 प्रकरणों का हुआ निराकरण 

    शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के एसडीएम न्यायालय (SDM Court)  में पंजीकृत कुल 5209 प्रकरणों में से 2290 का निराकरण किया जा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा राऊ एसडीएम (SDM)  के यहां पंजीकृत कुल 592 प्रकरणों में से 408 का समाधान हो चुका है। इसी प्रकार हातोद एसडीएम के यहां 202 में से 135, खुड़ैल एसडीएम के यहां 242 में से 120, कनाडिय़ा एसडीएम के यहां 241 में से 116, देपालपुर एसडीएम के यहां 445 में से 208, जूनी इंदौर एसडीएम के यहां 860 में से 376, सांवेर एसडीएम न्यायालय में 977 में से 412, बिचौली हप्सी एसडीएम न्यायालय में 409 में से 154, मल्हारगंज एसडीएम के यहां 720 में से 214 तथा महू एसडीएम न्यायालय में 521 प्रकरणों में से 143 का निराकरण किया जा चुका है।

    Share:

    सीएम के पहुंचने के पहले फुटपाथी दुकानदार गिरफ्तारी देने बापट चौराहा पहुंचेंगे

    Thu Sep 16 , 2021
    राजबाड़ा से हटाए गए दुकानदार रोजगार और समान न्याय की मांग करेंगे सीएम से इंदौर।  मुख्यमंत्री (Chief Minister) के इंदौर पहुंचने के पहले आज शाम बापट चौराहे (Bapat intersection) पर राजबाड़ा से हटाए गए फुटपाथी दुकानदार (sidewalk shopkeeper) गिरफ्तारी देने पहुंचेंगे। उनका कहना है कि उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है, जबकि पथ व्यवसायी कानून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved