इंदौर (Indore News)। इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) ने कल पश्चिमी रिंग रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल (interceptor vehicle) के साथ तेज गति से दौड़ते वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की। सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद तिवारी (ACP Arvind Tiwari) और निरीक्षक एम एस मंडलोई की टीम ने रिंग रोड पर तय गति सीमा से तेज गति से दौड़ते वाहन चालकों पर कार्रवाई की। टीम ने कुछ ही घंटों में कार्रवाई करते हुए लापरवाहीपूर्वक तेज गति से दौड़ते छोटे-बड़े 30 चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 40 हजार रुपए जुर्माना वसूला। सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद तिवारी ने बताया कि तेज रफ्तार से दौड़ते इन वाहनों के कारण कई रोड हादसे होते हैं, जिसमें व्यक्ति की जान तक चली जाती है। यातायात पुलिस इंटरसेप्टर व्हीकल की सहायता से समय-समय पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूलती है।
रोड एक्सीडेंट में हुई मौतों में प्रदेश में दूसरे नंबर पर है इंदौर जिला
पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, भोपाल की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, रोड हादसों में हुई मौतों में इंदौर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। इंदौर जिले में सडक़ हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा 2021 में 484 रहा था। धार प्रदेश में सबसे पहले स्थान पर है। यहां सडक़ हादसों में हुई मौतों का आंकड़ा 627 है। इसके बाद सागर और जबलपुर का नंबर है, जहां इसमें कमी लाने के लगातार प्रयास जागरूकता के माध्यम से किए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved