इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर पर हालांकि नाइट कल्चर के चलते जो रेस्टोरेंट और प्रतिष्ठान 12 बजे खुले रहते थे वह तो बंद करवा दिए, वहीं दूसरी तरफ बियर बारों में शराबखोरी होती है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने रात 12 से सुबह 4 बजे तक सीसीटीवी कैमरों के जरिए आबकारी विभाग को लाइव एक्सेस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि कंट्रोल रूम से अवलोकन किया जा सके। सभी बारों में कैमरे लगवाए गए और उनकी लिंक कंट्रोल रूम को दी गई है। 12 बजे के बाद संचालित होने वाले रेस्टोरेंट, होटल बार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिछले दिनों कई बारों में विवाद हुए, तो सडक़ों पर भी दुर्घटनाओं से लेकर मारपीट के मामले सामने आए, जिसके चलते अब इंदौर जिले में बारों के खुलने और बंद होने पर आबकारी विभाग द्वारा ऑनलाइन रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर सभी बारों पर कैमरे स्थापित कर उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके पालन में बारों पर कैमरे स्थापित कर उनका एक्सेस आबकारी नियंत्रण कक्ष पर उपलब्ध कराया गया है। कंट्रोल रूम पर नियमित रूप से रात्रि 12 बजे के पश्चात विभाग द्वारा एचएमएस व वीएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से बारों की मॉनिटरिंग की जा रही है । रात्रि 12 बजे के पश्चात बारों पर कोई गतिविधि होती है तो उसका नोटिफिकेशन आबकारी नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित वृत्त प्रभारी अधिकारी को प्राप्त हो रहा है। संबंधित वृत प्रभारी द्वारा नोटिफिकेशन के आधार पर इसकी जांच कर रात्रि 12 बजे के बाद बार संचालन की पुष्टि होने पर संबंधित बार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved