इंदौर। किशनगंज क्षेत्र (Kishanganj area) में एक युवक (young boy) की उसके भाई (Brother) के सामने हत्या कर दी गई। वह भाई के साथ दोस्त को छोडऩे गया था। लौटते समय रिक्शा चालकों (rickshaw drivers) ने उसकी बाइक को कट मारा और जब दोनों भाइयों ने विरोध किया तो एक भाई पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
किशनगंज पुलिस ने बताया कि जिस युवक की हत्या हुई उसका नाम आकाश पिता विलियम लॉरेंस निवासी तेलीखेड़ा है। आकाश अपने भाई विक्की के साथ दोस्त टोनी को छोडऩे के लिए सुपर सिटी कॉलोनी गया था। रात डेढ़ बजे टोनी को छोडक़र आकाश और विक्की लौट रहे थे, तभी रास्ते में रिक्शा वालों ने उन्हें कट मारी। इस पर आकाश और विक्की ने विरोध करते हुए उन्हें समझाने का प्रयास किया। रिक्शा वालों ने उनकी बाइक के सामने गाड़ी अड़ाई और रिक्शा रोकी। रिक्शा से लखन, गोविंद और रजत ने उतरकर विवाद करना शुरू किया। तीनों ने अपने साथियों को भी मौके पर बुला लिया। सभी ने मिलाकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। गोविंद ने चाकू से हमला किया, जबकि रजत ने पत्थरों से। लखन दोनों भाइयों पर डंडा लेकर टूट पड़ा। हमले के दौरान विक्की तो खुद को बचाकर भाग गया, लेकिन आकाश नहीं भाग पाया और आरोपियों ने उसे वहीं मौत के घाट उतार दिया। विक्की ने भागने के दौरान पुलिस को फोन लगाया और मदद मांगी। जब पुलिस उसके पास पहुंची तो वह पुलिस को लेकर घटना स्थल गया, लेकिन तब तक भाई आकाश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पांच हमलावरों पर केस दर्ज कर चार को हिरासत में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved