• img-fluid

    इंदौर में ऊंट को पिलाई सिगरेट, पशु प्रेमी कर्मचारी की हरकत से नाराज; दर्ज कराई FIR

  • April 19, 2024

    इंदौर: ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत तो हर किसी ने सुनी होगी, लेकिन ऊंट (Camel) के मुंह में सिगरेट (cigarette in mouth) का मामला पहली देखा और सुना जा रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से एक हैरान करने वाला मामला सामने है. यहां एक शख्स ऊंट को सिगरेट दे रहा है. ऊंट को सिगरेट पिलाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने के बाद पशु प्रेमियों ने इस पर आपत्ति जताई है. पीपल फॉर एनिमल्स ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है और शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

    दरअसल इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र की नखराली ढाणी में एक ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पीपल फॉर एनिमल्स ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राऊ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.पीपल फॉर एनिमल्स संस्था प्रियांशु जैन ने कहा कि ‘उनके पास एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से आया है, जिसमें एक ऊंट को एक आदमी सिगरेट पिलाता हुआ दिख रहा है.’


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
    उन्होंने आगे कहा कि ‘यह वीडियो उनके पास जैसे ही आया उन्होंने इस बात की खोज बीन की कि यह वीडियो किस जगह का है. अपने स्तर पर जांच के बाद उन्हें पता चला कि इंदौर के नखराली ढाणी में इस वीडियो को बनाया गया है और वहां का ही एक कर्मचारी है, जो ऊंट को सिगरेट पिला रहा है.’ दरअसल नखराली ढाणी में लोग घूमने आते हैं और ऊंट की सवारी करते हैं. यह कर्मचारी भी यही का है और वीडियो भी नखराली ढाणी का ही लग रहा है. यह सारी बातें देखने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में करते हुए पुलिस कमिश्नर को भी की और कलेक्टर को भी इस मामले की शिकायत की है.

    Share:

    आतंक का सप्लायर अब आटे के लिए तरस रहा, चुनावी रैली में PM मोदी का पाकिस्तान पर निशाना

    Fri Apr 19 , 2024
    नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह संसदीय सीट (Damoh parliamentary seat) से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इमलाई गांव (Imlai Village) के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बुंदेली भाषा में अपना संबोधन शुरू किया. पीएम मोदी का पाकिस्तान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved