• img-fluid

    इंदौर में पश्चिम में 2 तो पूर्वी क्षेत्र में पौन इंच से भी कम वर्षा रिकार्ड की गई

  • June 12, 2022

    इंदौर। कल रात शहर में हुई प्री-मानसून बारिश (pre-monsoon rain) ने पश्चिमी शहर को तो जमकर भिगोया, लेकिन पूरब इसकी अपेक्षा सूखा ही रहा। एयरपोर्ट क्षेत्र में जहां कल रात करीब 2 इंच बारिश रिकार्ड की गई, वहीं पूर्व में स्थित कृषि महाविद्यालय पर 17 मिमी, यानी पौन इंच से भी कम बारिश दर्ज हुई। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई और रात का न्यूनतम तापमान परसों की अपेक्षा 5 डिग्री से ज्यादा कम रिकार्ड किया गया। ऐसा पहले भी कई बार हुआ, जब शहर के दोनों हिस्सों में बारिश के आंकड़ों में बड़ा अंतर देखा गया।

    5.4 डिग्री गिरा पारा

    कल दिन का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री रहा,  वहीं बारिश के बाद रात का तापमान 21.8 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो परसों रात को दर्ज 27.2 डिग्री की अपेक्षा 5.4 डिग्री कम था। आज भी सुबह से बादल छाए होने से दिन का तापमान कम रहा। मौसम विभाग ने शाम को हलकी बारिश की संभावना भी जताई है।


    खुदे पड़े क्षेत्रों और कॉलोनियों में हुई फजीहत, कल रात दो इंच बारिश में ही शहर की पोल खुली

    कल रात 8 बजे के बाद हुई तेज बारिश  ने पूरे शहर की पोल खोलकर रख दी। वर्षा के चलते एरोड्रम, भंवरकुआं और पलासिया की कई कॉलोनियों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी जल जमाव की स्थिति बनी रही। चार स्थानों पर पेड़ गिरे और उसके बाद आज सुबह नगर निगम की टीमें खतरनाक पेड़ों के हिस्से हटाने निकलीं।

    मध्य क्षेत्र के कई इलाके ऐसे हैं, जहां थोड़ी सी ही बारिश में चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों में पानी भर जाता है। कल रात भी यही स्थिति बनी। इनमें सबसे ज्यादा कलेक्टोरेट, गंगवाल बस स्टैंड, कलालकुई, चंद्रभागा, मोती तबेला चौराहा, हरसिद्धि मार्केट से लेकर गौतमपुरा, शनि गली के साथ-साथ जबरन कॉलोनी के कई हिस्सों में कुछ समय के लिए जलजमाव हो गया था, लेकिन बाद में स्थिति सुधर गई। चूंकि बारिश ज्यादा देर नहीं रही, इसलिए पानी की निकासी हो गई। शहर में जल जमाव वाले करीब 225 ऐसे क्षेत्र हैं, जिनकी सूची नगर निगम द्वारा बनाई गई थी। इन सबके अलावा बड़ा गणपति, गोराकुंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में सडक़ निर्माण के चलते खुदाई के बाद कल कई हिस्सों में मिट््टी धंस गई। राजबाड़ा क्षेत्र में भी खुदे पड़े हिस्सों के कारण लोग परेशान होते रहे। कई जगह इसी के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हुए। कल शाम झोन क्रमांक 7, 8, 16 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में चार पेड़ गिरने के बाद निगम की टीमें वहां भेजी गईं।

    पेड़ों की छंटाई करने निकली टीमें

    उद्यान विभाग की टीमों ने आज निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद सुबह से  कई क्षेत्रों में खतरनाक पेड़ों की छंटाई का काम शुरू कर दिया है। पांच से सात टीमें संसाधन लेकर मुख्य मार्गों और चौराहों पर पेड़ों की छंटाई करने में जुटी थीं। नक्षत्र गार्डन, वीआईपी रोड, एमजी रोड, गोपुर चौराहे से फूटी कोठी, राजेंद्र नगर, हवा बंगला, बजरंग नगर, चंदन नगर रिंग रोड पर टीमें कार्य में जुटी रहीं।

    Share:

    मौके पर चौका...लोकतंत्र चलाना है तो ‘लोगों’ के बीच का आदमी ही लाना पड़ेगा

    Sun Jun 12 , 2022
    कार्यकर्ताओं की पीड़ा-पैराशूट से उतरने वाले हमेशा हवा में ही रहते हैं, उन्हें न हमारी चिंता और न ही जनता की अगले दो-चार दिनों में पता चल जाएगा कि भाजपा का महापौर प्रत्याशी कौन होगा। तमाम दावों के बीच संघ से आने वालों के नाम खूब जोर-शोर से चलाए जा रहे हैं, जो कभी कार्यकर्ताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved