img-fluid

Indian Idol में रोना, तारिफें करना, पैर छूना, Sonu Nigam खोल चुके है पोल

May 27, 2021

मुंबई। इन दिनों इंडियन आइडल (Indian Idol) की रियलिटी (Reality) को लेकर चर्चा गरम है. शो में कंटेस्टेंट्स (Contestants at the show) की परख को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच हम सोनू निगम(Sonu Nigam) का वो वाक्या कैसे भूल सकते हैं जब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शोज (Singing reality shows) की पोल खोली थी. सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक वायरल वीडियो में सिंगिंग रियलिटी शोज(Singing reality shows) के पीछे का सच खोलकर रखा था, जिसके बाद सोनू निगम (Sonu Nigam) सुर्ख‍ियों में आ गए थे.
दरअसल पिछले साल सोनू निगम (Sonu Nigam) का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्ख‍ियां बटोर रहा था. इस वीडियो में सोनू निगम (Sonu Nigam) फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्न‍िहोत्री के साथ इंडियन आइडल जैसे सिंगिंग रियलिटी शोज का सच बताते नजर आए. वीडियो में सोनू ने बताया कि बहुत सारे शोज हैं जहां डब किए गए परफॉर्मेंस हमें ऑडियंस को दिखाए जाते हैं. सोनू निगम ने शो के बारे में और भी बातें बताई थी.



गाने के प्रति लोगों के टेस्ट से सोनू निगम ने बात की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कहा- ‘पहले सीजन में किसी कंटेस्टेंट की गुजारिश पर भी हमें उनसे मिलने की इजाजत नहीं थी. टीम स्टेज पर जजेज को कंटेस्टेंट से मिलने नहीं देती थी. सेकेंड सीजन में हमारा जाना शुरू हुआ. उसके बाद से जज की परफॉर्मेंस भी शुरू हुई. क्यों…क्योंकि टीआरपी, मैनेजमेंट टीम, एंटरटेनमेंट टीम… और ये वो टीम है जिन्हें गाने के दिग्गजों के बारे में कुछ भी पता नहीं.’
‘ये समझिए यह वहां के प्रोग्रामिंग हैं…ये सब मार्केटिंग डिसाइड कर रहे थे. पहले जब ये शुरू हुआ था तब जजेज को स्टेज पर जाने की इजाजत नहीं थी, अब तो जजेज भी रो रहे हैं, कोई कंटेस्टेंट के पैर पड़ जाता है…जबकि दूसरे देशों में तो ऐसा नहीं हो रहा, वहां तो जैसा था वैसा ही चल रहा है…मैं किसी की बुराई नहीं कर रहा है पर शायद उन्हें पता है कि भारत में पब्ल‍िक ऐसे ही ट्र‍िगर होती है. वो (मार्केंटिंग टीम) मुझे भी कहते थे कि सर उसने कैसा गाया…वो कहते थे कि कंटेस्टेंट को हाइप करो… लेकिन ये सब मेरे दिल से नहीं आ रहा तो मैं कैसे बोलूं कैसे करूं…मैं उसे बेवकूफ क्यों बनाऊं…’
‘एक और सीक्रेट बताता हूं कि ऐसे बहुत सारे शोज हैं लगभग 99 प्रतिशत म्यूजिक शोज जहां पर आप डब किए हुए परफॉर्मेंस देख रहे हैं, ये सुधार किया हुआ परफॉर्मेंस देख रहे हैं आप…वे आपको गाने में हुई गलती नहीं दिखाते…किसी ने अगर खराब गाया और जज ने उसे प्वाइंट आउट किया तो वो टेलीकास्ट में वो विजुअल आएगा ही नहीं…इसलिए किसी भी चीज को खराब करना हो तो उसे भारत में लाओ…म्यूजिक इंडस्ट्री में भी यही हो रहा है’.
‘यहां पर म्यूजिक कंपनी कौन सा गाना बजाना है कौन सा नहीं बताती है… इसे मत गवाओ ये हमारे कंपनी के खिलाफ है…इसे गवाओ ये हमारी कंपनी का आर्ट‍िस्ट है…और जो लोग चूड़ी पहनकर हैं वो कंपनी की हां में हां मिलाते हैं…तो आप अभी तक जो सुन रहे हैं वो वहीं है जो वे चाहते हैं…तो टॉप 10 चार्ट में जो भी हैं इसका संबंध इस बात से है कि कौन किसका आर्ट‍िस्ट है.. बाहर ऐसा नहीं होता इंडिया में होता है’.
इससे पहले भी सोनू निगम ‘म्यूजिक माफिया’ को लेकर खबरों में छा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक माफिया, युवा और एस्पायरिंग सिंगर्स, लिरिसिस्ट, कंपोजर्स का करियर बर्बाद कर रहे हैं. एक वीडियो में उन्होंने कहा था कि म्यूजिक लेबल्स सिर्फ उन्हीं प्लेबैक आर्ट‍िस्ट्स और कंपोजर्स को मौका देते हैं जो उनके साथ जुड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि म्यूजिक लेबल्स द्वारा इंडस्ट्री में स्थापित किए गए मोनोपॉली पर सवाल उठाए और युवा आर्ट‍िस्ट्स के प्रति सहानुभूति जताई थी. सोनू निगम का यह वीडियो काफी चर्चा में था. कई म्यूज‍िक कंपनीज ने इसपर अपनी सफाई भी दी थी.
मालूम हो पिछले दिनों इंडियन आइडल में लीजेंड्री सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने मेकर्स की पोल खोली थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें शो में प्रतिभागियों की तारीफ करने के लिए कहा गया था.

Share:

3000 साल बाद जन्‍में ये तस्मानियन शैतान, मादा के प्रेग्नेंट होने के बाद उसे ढूंढना होता है दूसरा साथी

Thu May 27 , 2021
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया (Australia) से एक बेहद शानदार खबर आई है. वहां पर खुले जंगलों में 3000 साल बाद तस्मानियन डेविल (Tasmanian Devil) नाम के जीव का जन्म हुआ है. आप इसे ‘तस्मानिया का शैतान’ बुला सकते हैं. छोटे कुत्ते के आकार का यह जीव मांसाहारी होता है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा मार्सुपियल कार्निवोर (World’s […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved