नई दिल्ली। देश में फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र वाले किशारों और वयस्कों का वैक्सीनेशन जारी है। अब बच्चों के लिए भी वैक्सीन जारी हो सकती है। इस बाबत सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) आज बैठक कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार SEC भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन को लेकर बैठक करेगी। इस बैठक में भारत बायोटेक द्वारा पेशकश की गई पेडियाट्रिक डोज पर चर्चा होगी।
पेडियाट्रिक डोज को लेकर SEC की बैठक उन आशंकाओं के बीच हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर भारत में कोविड की तीसरी लहर आती है तो इसका बच्चों पर ज्यादा असर होगा।
अमेरिका में आज ही मिली है परमिशन
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अमेरिका के नियामकों ने 12 से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को ‘फाइजर’ का कोविड-19 रोधी टीका लगाने का फैसला किया है, ताकि स्कूल वापस जाने पर वे सुरक्षित हों और उनकी सामान्य गतिविधियां भी शुरू हो सकें। संघीय टीका सलाहकार समिति के 12 से 15 वर्ष के बच्चों को टीके की दो खुराक लगाने की सिफारिश करने के बाद, बृहस्पतिवार से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। इसकी घोषणा बुधवार को किए जाने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved