नई दिल्ली. कोरोना के कारण आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन भारत के बाहर यूएई में किया जा रहा है. बीसीसीआई (BCCI) हालांकि अभी भी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजक है. वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम को भारत के दौरे पर आना है. उसे यहां तीन टी20 के अलावा दो टेस्ट खेलने है. टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. लेकिन काेरोना के बीच फैंस के स्टेडियम में आने को लेकर अच्छी खबर आ रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 से 7 दिसंबर तक होने वाले दूसरे टेस्ट में दर्शक क्षमता के 50 फीसदी फैंस आने की उम्मीद है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) मैच के दाैरान टिकट के दाम में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकता है. एक सूत्र ने बताया, ‘टिकट की दरें लंबे समय से नहीं बढ़ी हैं. सभी चीजों के दाम बढ़ गए हैं. इसके अलावा सिर्फ 50 फीसदी फैंस को अनुमति दी जानी है. लेकिन यह चीज एमसीए से जुड़े क्लबों के लिए लागू नहीं होगी.’
न्यूजीलैंड की टीम नहीं जीत सकी है टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड की टीम भारत में अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. दोनों देशों के बीच भारत में अब तक कुल 11 सीरीज खेली जा चुकी हैं. अंतिम बार 2016-17 में खेली गई 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से जीत मिली थी. दोनों के बीच भारत में कुल 34 टेस्ट खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 16 जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है. 16 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में इस बार टीम इंडिया अपने पुराने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम
पहला T20I- 17 नवंबर, जयपुर
दूसरा T20I- 19 नवंबर, रांची
तीसरा टी20- 21 नवंबर, कोलकाता
पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट- 03-07 दिसंबर, मुंबई
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved