img-fluid

भारत में 15 साल से अधिक उम्र के केवल 12 फीसदी लोग ही कम्प्यूटर साक्षर, महिलाओं का अनुपात काफी कम

November 05, 2024

नई दिल्ली ।भारत में कम्प्यूटर साक्षरता को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि भारत में 15 साल से अधिक उम्र के केवल 12 प्रतिशत लोग ही कम्प्यूटर साक्षर (computer literate) हैं। वहीं पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कम्प्यूटर साक्षर दर काफी कम बताया गया है।

भारत में 15 साल से अधिक उम्र के केवल 12 प्रतिशत लोग ही कम्प्यूटर साक्षर हैं। सेंटर फॉर इकोनॉमिक एंड सोशल स्टडीज (सीईएस) के भारत में कंप्यूटर साक्षरता में असमानताएं शीर्षक वाले अध्ययन में यह दावा किया गया है। इसमें कहा गया कि 15.6 फीसदी भारतीय अटैचमेंट के साथ ईमेल भेज सकते हैं, जबकि केवल 1.4 फीसदी ही एक विशेष प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग करके कम्प्यूटर प्रोग्राम लिख सकते हैं।



प्रोफेसर चक्रधर जाधव ने बताया आकड़ा
सीईएसएस में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर चक्रधर जाधव और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन में सार्वजनिक नीति विभाग के प्रोफेसर प्रशांत कुमार चौधरी के नेतृत्व में हुए अध्ययन में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) 2020-21 के 78वें क्रम के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया।

इसमें पूरे भारत में 2.76 लाख घरों के 11.75 लाख उत्तरदाताओं को शामिल किया गया था। अध्ययन के अनुसार, 39.5 फीसदी शहरी व्यक्तियों में फाइलों या फोल्डर को कॉपी करने या स्थानांतरित करने की क्षमता थी, जबकि केवल 18.1% ग्रामीण व्यक्ति ही इसमें अपना कौशल दिखा पाए। एजेंसी

महिलाओं में कम्पूटर की साक्षरता काफी कम
प्रोफेसर जाधव ने आगे कहा कि कई ग्रामीण आदिवासी इलाकों में हमने यह भी पाया कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में कम्प्यूटर साक्षरता दर काफी कम थी। मोबाइल फोन और इंटरनेट तक पहुंच ने डिजिटल साक्षरता बढ़ाई है, लेकिन आईटीसी कौशल के बारे में स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Share:

पूर्व एमएलसी के प्लाट पर कब्जा, सपा के पूर्व मंत्री के बेटे समेत 4 पर मुकदमा

Tue Nov 5 , 2024
लखनऊ। लखनऊ में विधायक आवास समिति के आदेश पर गोमतीनगर (Gomtinagar) में आवंटित पूर्व एमएलसी बैजनाथ पाल के प्लॉट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। इस संबंध में बैजनाथ के बेटे ललित कुमार पाल (Lalit Kumar Pal) ने सपा के पूर्व मंत्री राजाराम पांडेय के बेटे संजय समेत चार लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved