img-fluid

भारत जोड़ो यात्रा में इंदौरी नेता की बजाय उज्जैन की नेता का चयन

September 02, 2022

  • इसी माह शुरू होने वाली कांग्रेस की यात्रा नवम्बर में करेगी मध्यप्रदेश में प्रवेश

इंदौर। इसी माह शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा (india couple travel) में प्रदेश के कई नेता शामिल हो रहे हैं, लेकिन किसी भी इंदौरी नेता (Indori leader) ने इसमें रुचि नहीं दिखाई है। हालांकि उज्जैन की नूरी खान (Noori Khan of Ujjain) जरूर मालवा क्षेत्र (Malwa region) से यात्रा में शामिल हो रही हैं। प्रदेश में यात्रा की कमान दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) के हाथों में दी गई है।

कोचिन से निकलने वाली यह यात्रा 7 सितम्बर को शुरू हो रही है। भरत जोड़ो के नाम से निकाली जाने वाली यह यात्रा उन राज्यों में विशेष तौर पर जाएगी, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे चुनावी माहौल भी तैयार किया जाएगा। यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जाएगी और 24 नवम्बर को महाराष्ट्र की ओर से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। मध्यप्रदेश के अधिकांश बड़े जिले यात्रा में कवर किए जाएंगे।


यात्रा में पदयात्री के रूप में प्रदेश से उज्जैन की नूरी खान को शामिल किया गया है। मालवा क्षेत्र में अकेली नूरी खान ही ऐसी नेत्री हैं, जो यात्रा में शामिल हो रही हैं। इंदौर या आसपास के शहरों के किसी दूसरे नेता ने पदयात्री के रूप में हामी नहीं भरी है। नूरी के अलावा प्रदेश से इस यात्रा में सचिन द्विवेदी, मुकेश परमार, ब्रजेन्द्र उइके, प्रतिता रघुवंशी, अजय पटेल, संगीता काकरिया, नीतिन सिंह, मिथेन्द्र दर्शन परेश नागर भी शामिल रहेंगे।

यात्रा की जवाबदारी प्रदेश में दिग्विजयसिंह को दी गई है, जबकि जीतू पटवारी के पास भी इसका प्रभार रहेगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि यात्रा का इंदौर क्षेत्र में भव्य स्वागत किया जाएगा, इसको लेकर तैयारी भी की जा रही है। सभी विधायकों और पदाधिकारियों को जवाबदारी सौंपी जाएगी। यात्रा के दौरान आम लोगों को बताया जाएगा कि भाजपा की सरकारें किस तरह से जनमत के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसके साथ ही महंगाईके विरोध के साथ-साथ लोगों को कांग्रेस से जोडऩे का अभियान भी चलाया जाएगा।

Share:

सोते चौकीदारों का कातिल गिरफ्तार

Fri Sep 2 , 2022
सागर में सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाला सीरियल किलर भोपाल में पकड़ाया भोपाल। सागर में एक के बाद एक 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को भोपाल पुलिस ने खजूरीखास इलाके से गिरफ्तार कर लिया। मानसिक रूप से विक्षिप्त यह कातिल रात में सोते चौकीदारों से नफरत करता था और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved