नई दिल्ली (New Delhi)। क्रिकेट को हमारे देश में धर्म की तरह पूजा जाता है. यहां छोटे छोटे बच्चे गलियों में क्रिकेट खेलते हुए देखे जा सकते हैं. लोग खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजते हैं. इस खेल के बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन क्रिकेट में एक बल्लेबाज कितने तरीकों से आउट हो सकता है, शायद कम ही लोगों को पता हो. एक बल्लेबाज 11 अलग अलग तरीकों से आउट हो सकता है. इनमें कई ऐसे नियम हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. भारत में आयोजित आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले पवेलियन लौट गया. इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था.
क्रिकेट में बल्लेबाज के कैच आउट (Catch Out) होने से हम सभी वाकिफ हैं. यह बल्लेबाज के आउट होने का सामान्य तरीका है. जब गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगकर जमीन पर गिरने से पहले फील्डर की ओर से कैच कर लिया जाता है तो, बैटर आउट माना जाता है. ज्यादातर कैच विकेट के पीछे जाते हैं जहां विकेटकीपर लपकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा के नाम है जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 440 कैच लपके हैं.
स्टंपिंग, हिटविकेट, ऑब्स्ट्रकटिंग द फील्ड
जब बल्लेबाज गेंद को हिट करने की कोशिश में स्टंप्स से बाहर निकलता और उसके बल्ले से गेंद का संपर्क नहीं होता है उस स्थति में यदि विकेटकीपर गेंद को पकड़कर गिल्लियां बिखेर दो तो बल्लेबाज स्टंप (Stumping) आउट हो जाता है. बल्लेबाज जब शॉट खेलता है और बल्ला या शरीर का कोई भी हिस्सा स्टंप्स पर लगकर यदि गिल्लियां नीचे गिर जाती हैं,
उस स्थिति में बैटर को हिटविकेट (Hit Wicket) आउट माना जाता है. जब कोई बल्लेबाज फील्डिंग करने वाली टीम को गेंद को पकड़ने में बाधा पहुंचाता है तब वह ऑब्स्ट्रकटिंग द फील्ड (Obstructing the Field) आउट करार दिया जाता है. गेंदबाज के गेंद फेंके बिना नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज रन के लिए क्रीज से बाहर निकल जाए और बॉलर गेंद को स्टंप्स पर मारकर बैटर के खिलाफ मांकडिंग (Mankading) आउट की अपील कर सकता है. उस दौरान बल्लेबाज यदि क्रीज से बाहर पाया जाता है तो उसे पवेलियन लौटना होगा.
टाइम आउट, रिटायर्ड आउट
बल्लेबाज यदि दूसरी बार गेंद को को जानबूझकर मारने की कोशिश करता है तो उसे आउट करार दिया जाता है. जैसे कि गेंद यदि बल्लेबाज के बल्ले, शरीर या किसी अन्य उपकरण पर लगा हो और वह जानबूझकर फिर गेंद को मारने की कोशिश करता है तो उसे आउट दे दिया जाता है. हाल में भारत में खेले गए विश्व कप मैच में श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजोलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया. विकेट गिरने के बाद यदि कोई बल्लेबाज तीन मिनट के भीतर क्रीज पर नहीं पहुंचता है उस स्थिति में फील्डिंग करने वाली टीम टाइम आउट (Time Out) की अपील कर सकती है. मैथ्यूज के साथ भी ऐसा ही हुआ. रिटायर्ड आउट का मतलब यदि कोई बल्लेबाज अंपायर को बिना बताए ग्राउंड से बाहर चला जाता है तो अंपायर उसे रिटायर्ड आउट करार देता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved