नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) के पलवल के एक गांव में एक बेहद अजीबोगरीब मामला (strange case) सामने आया है. यहां सरपंच (head) द्वारा घर के सामने सड़क ना बनाए जाने से नाराज एक परिवार ने, कुछ साथियों के साथ मिलकर गांव के सरपंच के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसका वीडियो वायरल कर दिया.
पिटाई का यह वीडियो पलवल(video palwal) का है, जहां पलवल के एक गांव ताराका के सरपंच को गांव के ही एक परिवार के लोग बुरी तरह पीट रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक शख्स वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. इसने अपने बेटे व अन्य साथियों के साथ मिलकर, सरपंच के साथ मारपीट की है.
वेद प्रकाश ने अपने बेटे और कुछ अन्य साथियों के साथ सरपंच अशोक पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मारपीट व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां बाकी है, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved