img-fluid

ग्वालियर में चोरों ने यमराज को भी नहीं बख्शा, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

November 13, 2024

ग्वालियर। इंसान तो इंसान ग्वालियर (Gwalior) में चोरों (Thieves) ने यमराज (Yamraj) को भी नहीं छोड़ा। फूलबाग पुलिस चौकी (Phoolbagh Police Station) के सामने स्थित प्राचीन यमराज के श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर (Markandeshwar Mahadev Temple) में निशाना बनाते हुए नकदी, लैपटॉप, मोबाइल, म्यूजिक सिस्टम और दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी नकदी को समेटा और फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हुई है। खास बात यह है कि कमरे में एक वृद्धा भी सोई हुई थी। वृद्धा को कुछ आहट भी हुई, लेकिन चोर ने सतर्कता से अपनी कारगुजारी को अंजाम दिया और अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला।


बता दें कि मन्दिर के सामने ही कुछ दूरी पर फूलबाग पुलिस चौकी है। जहां 24 घंटे पुलिस का अमला तैनात रहता है। बावजूद इसके चोर अपनी कारगुजारी को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसमें दोनों बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब आसपास के इलाकों में आपराधिक वारदातों से वास्ता रखने वाले लोगों से संपर्क कर रही है और उन्हें इन बदमाशों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

डोनाल्ड ट्रंप ने नई सरकार के लिए विभागों का किया बंटवारा, जानें किसे मिला कौन-सा मंत्रालय?

Wed Nov 13 , 2024
डेस्क: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बहुमत के आंकड़े के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसके बाद से दुनियाभर के नेता उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर चुनाव में जीत के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप अपने नए प्रशासनिक टीम (Administrative Team) के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved