ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में एक महिला ने एक युवक पर लगातार कई वर्षों तक बलात्कार करने और अब बेटी के पीछे पड़ने के आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी उसे आधी रात को सड़क से उठाकर गेस्ट हाउस (Guest house) में ले गया और वहां डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ लगातार रेप करने लगा।
महिला जैसे तैसे जब उसके चंगुल से छूटकर थाने पहुंची तो पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की और युवती को दूसरे थाने जाने को कहा। इस तरह युवती थाने दर थाने भटकती रही, पर उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह चुप बैठ गई, लेकिन इससे आरोपी का हौसला बुलंद हो गया। अब वह उसकी बेटी को परेशान कर उस पर बुरी नजर रख रहा है। जिसके बाद परेशान युवती एकबार फिर शिकायत कराने एसपी ऑफिस में गुहार लगाने पहुंची।
बीते 4 दिसंबर की रात भी जब पीड़िता एक होटल में खाना बनाकर घर जा रही थी तभी आरोपी ने जबरन उसे पढ़ाव थाना क्षेत्र में स्थित एक गेस्टरूम में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। आरोपी के चंगुल से छूटकर जब महिला संबंधित थाने में पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उसे पड़ाव से किला गेट फिर हजीरा थाने टरकाया गया।
इस बीच 1 जनवरी को आरोपी ने मोबाइल पर फिर से जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि अब आरोपी बेटी के वॉट्सऐप नंबर पर अश्लील फोटो और मैसेज भेज रहा है। महिला का कहना है कि ऐसे में मेरे पास अब आत्महत्या करने के अलावा अब कोई रास्ता नहीं है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने महिला से आवेदन लेते हुए बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा उसके अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातार गलत काम किया गया। वहीं अब आरोपी फरियादी महिला की बेटी के मोबाइल पर भी अश्लील फोटो-वीडियो भेज रहा है, साथ ही उसने बेटी के नाम से फेक आईडी भी बना ली है, जिससे वह उन वीडियो को वायरल कर रहा है। ऐसे में पीड़िता ने एसपी ऑफिस में आत्महत्या करने तक की धमकी दी। बाद में पुलिस जन सुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने महिला की फरियाद सुनी और मामले की जांच की बात कही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved