ग्रेटर नोएडा । वैसे तो आज के दौर में शादी समारोह में अगर डीजे (DJ) न बजे तो शादी में मजा ही नहीं आता है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के मुस्लिम समाज (muslim samaaj) के लोगों ने बारात व शादी समारोह (wedding ceremony) में डीजे (DJ) बजाने को लेकर व आतिशबाजी करने का बहिष्कार (fireworks boycott) किया है।
उलेमाओं ने फरमान जारी करते हुए कहा कि अगर किसी बारात या शादी में आतिशबाजी और डीजे का इस्तेमाल किया जाएगा, उसमें समाज के लोग निकाह तो दूर की बात उसके जनाजे में भी शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि कस्बे के नई आबादी मोहल्ले में एक मुस्लिम युवक की शादी में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बजाया जा रहा था। डीजे की आवाज बहुत ज्यादा थी। यह जानकारी मिलते ही मुस्लिम समुदाय के उलेमा मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने घुड़चढ़ी में बज रहा डीजे बंद करवा दिया। इतना ही नहीं उलेमाओं ने बाकायदा पंचायत बुलाई। समुदाय के बुजुर्गों, युवाओं और तमाम लोगों को इकट्ठा करके फरमान जारी किया गया है।
उलेमाओं ने साफ तौर पर कहा है कि शादी-निकाह और किसी भी खुशी के मौके पर डीजे नहीं बजाया जाएगा। यह हमारे संप्रदाय की नाफरमानी है। सरकार ने भी डीजे बजाने पर पाबंदी लगा रखी है। इतना ही नहीं उन्हें उलेमाओं ने साफ कहा है कि जो लोग अब के बाद नाफरमानी करेंगे, उनके यहां निकाह तो दूर जनाजे तक में कोई उलेमा शिरकत नहीं करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved