इंदौर। पिछले कई दिनों से गोराकुंड और खजूरी बाजार (Gorakund and Khajuri Bazaar) के कई हिस्सों में सडक़ निर्माण कार्य ठप पड़ा था, जो दो दिनों से फिर शुरू कर दिया गया है। लाइनें बिछाने के साथ-साथ बिजली के पुराने पोल और डीपी (old electric pole and dp) हटाई जा रही हैं। आने वाले एक सप्ताह में लाइनों का काम पूरा करने के बाद कुछ हिस्से में सडक़ निर्माण कार्य शुरू होगा।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा (Bada Ganpati to Krishnapura) तक की सडक़ के लिए नगर निगम अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहा है। सबसे पहले कृष्णपुरा क्षेत्र (Krishnapura area) में सडक़ के दोनों हिस्से तैयार कर दिए गए हैं, जबकि अन्य जगह पहले से काम शुरू किया गया था। वहां विभिन्न बाधाओं के चलते मामला उलझन में रहा और कार्य धीमी गति से चलता रहा। गोराकुंड से खजूरी बाजार के बीच कई जगह बिजली के पोल और डीपी के कारण काम रुका था। विद्युत मंडल और निगम यांत्रिकी विभाग (Electricity Board and Corporation Mechanical Department) की टीम ने कल से पोल और डीपी हटाने का काम शुरू कर दिया है, जिसके चलते काम में तेजी आई है। कई हिस्सों में अंडरग्राउंड लाइनों (underground lines) का काम भी अंतिम दौर में है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह में वहां लाइनों के कार्य पूरे करने के बाद सडक़ के लिए लेवल बनाने का काम शुरू किया जाएगा, जबकि बड़ा गणपति से मल्हारगंज थाने (Bada Ganpati to Malharganj Police Station) के आसपास के क्षेत्रों में काफी काम पहले से पूरा कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved