• img-fluid

    गल्ला मंडी में इक्का बली पर लग रहा था दांव

  • November 24, 2021

    • 9 जुआड़ी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में, 12 हजार की नगदी बरामद

    जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने निवाडग़ंज गल्ला मंडी में दबिश देकर इक्का-बली पर दांव लगा रहे 9 जुआडिय़ों को रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 हजार 830 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की। कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि निवाडग़ंज गल्ला मंडी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर रात लगभग 8.30 बजे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई।


    जहां ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी पुलिस केा देखकर भागने लगे एक जुआरी भाग गया। 5 जुआरियों केा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम अनिल जैन निवासी शिवनगर विजयनगर, गौरव श्रीवास्तव निवासी जयप्रकाश अधारताल, विभोर जैन निवासी बड़े महावीर के सामने बड़ा फुहारा, विवेक जैन निवासी नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास हनुमानताल, स्वपनिल जैन निवासी नरघैया कोतवाली बताते हुये भागने वाले का नाम मनोज जैन उर्फ बंटी जैन निवासी कोतवाली बताये। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्तें एवं 5 हजार 830 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी मनोज जैन उर्फ बंटी जैन की तलाश जारी है। इसके बाद रात्रि 10 बजे पुन: गल्ला मंडी में दबिश देकर पुलिस ने रविन्द्र कुमार पटैल,संजय जैन , सुनील जैन निवासी गणेश मंदिर के पास कोतवाली, मनीष कुमार कोष्टा निवासी नब्बे क्वाटर गोरखपुर को पकड़ा। जिनमें पास से 6 हजार रूपये जप्त किये।

    Share:

    कंगाल हुआ पाकिस्तान! अब देश चलाने को भी पैसे नहीं - इमरान खान

    Wed Nov 24 , 2021
    इस्लामाबाद। कर्ज में डूबे (In debt) पाकिस्तान (Pakistan) की हालत ऐसी हो चुकी है कि वह कंगाल हो गया (Pauperised) है वहां की सरकार (Government) के पास अब देश चलाने (Run the country) को भी पैसे नहीं (No money) हैं। फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के पहले ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के उद्घाटन समारोह के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved