भोपाल। लोक निर्माण विभाग ने अपनी करतूत छिपाने के लिए अब राजभवन के आगे की दीवार पर बने भित्ति-चित्रों को सफेर रंग से पुतवा दिया है। पहले पीडब्ल्यूडी ने भित्ति चित्रों को डामर से पोत दिया था। जब पीडब्ल्यूडी की करतूत उजागर हुई तो आनन-फानन में डामर के ऊपर सफेद रंग करवा दिया है। हालांकि इससे लाखों रुपए खर्च करके बनाई कलाकृतियों को बर्बाद कर दिया है। हालांकि पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना है कि सड़क निर्माण एजेंसी सरमन इंडिया द्वारा पहले राजभवन के आगे की दीवार पर बने भित्ति चित्रों पर डामर डाल दिया था। ठेकेदार ने गलती मानी है और अब वह दीवार पर भित्ति चित्र बनाएगा।
टेंशन में पीडब्ल्यूडी अफसर
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आमतौर पर सड़क एवं भवन निर्माण से जुड़े कार्यों में लापरवाही करते रहते हैं, लेकिन इससे विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता। राजभवन के आगे भित्ति चित्रों पर डामर पोतने के मामले में विभाग के अफसर टेंशन में है। मामला राजभवन से जुड़ गया है। जिस रास्ते पर पीडब्ल्यूडी ने कलाकृतियोंं पर डामर पुतवाया है, उसी रास्ते से मुख्यमंत्री भी दिन में कई बार गुजरते हैं। हालांकि यह बात अलग है कि अभी तक मुख्यमंत्री की नजर नहीं पड़ी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved