पुलिस और प्रशासन बैठकों में अपराध रोकने की बना रहा योजना, जमीनी हकीकत कुछ और
कल रात 10 बजे जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज लूट की वारदात
इन्दौर। शहर में बढ़ते अपराधों के बीच एक ओर जनप्रतिनिधी, पुलिस और जिला प्रशासन (District Administration) बैठकें कर अपराधों को रोकने की रणनीति तैयार कर रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हंै। कल रात को कलेक्टर ऑफिस के सामने एक किराना दुकान (Grocery Store) में घुसे बदमाशों ने पिस्टल (Pistol) की नोंक पर दुकान में लूट की और भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम मौके पर पहु्ंची ।
जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि कलेक्टर ऑफिस के सामने नेहा अपार्टमेंट के बेसमैंट में यह वारदात हुई। अपार्टमेंट में दिलिप टेटवानी की पान-मसाले की थोक की दुकान है। रात करीब 10 बजे दिलिप उनके पिता और भाई दुकान पर बैठे थे। दिनभर की बिक्री के वे रुपए गिन रहे थे। इस दौरान नकाबपोश तीन बदमाश दुकान में घुसे और पिस्टल व कट्टे की नोंक पर तीनों को धमकाने लगे। एक कस्टमर भी दुकान के बाहर खड़ा था, जिसने व्यापारी से माल लिया और उसके पैसे उसने व्यापारी के हाथ में दिए ही थे कि बदमाशों ने ग्राहक को धक्का मारकर अलग हटाया और व्यापारी के हाथ से रुपए छीनकर भाग गए। बताया जा रहा है कि तीनों लुटेरे पैदल ही आए थे और तीनों अलग-अलग दिशा में भाग गए। तीनों लुटेरे वारदात करते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। वे नकाब पहने हैं, जिसकारण उनकी पहचान नही हो पा रही है। आरोपियों को पकडऩे के लिए जूनी इंदौर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी हुई है।
एक हफ्ते में तीसरी वारदात
इससे पहले जूनी इंदौर के साधु वासवानी नगर में अमन नामक व्यापारी से भी लूट हुई थी। वह दुकान पर बैठा था और बदमाश पिस्टल अड़ाकर रुपए ले गए। पलसीगर चौराहे पर खड़े इत्र व्यापारी मो. आमीन का मोबाइल भी लुटेरे ले उड़े थे। यह घटना रावजी बाजार क्षेत्र में हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved