पेरिस । फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक दिन कोरोना वायरस के 4,771 नए मामले सामने आए हैं। इन कोरोना पीडि़तों के नए मामलों में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। युवा तबका इसकी चपेट में आया है। फ्रांस में मई के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात यह भी है कि वायरस की जद में अधिकतर युवा तबका आया है। इससे फ्रांस सरकार की चिंता बढ़ गई है।
इस बीच फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि अगस्त महीने में कोरोना के मरीजों में वृद्धि हुई है। हालांकि, फ्रांस सरकार को कहना है कि उसने देश में कोरोना की जांच में तेजी लाई है। पिछले सप्ताह 6,64,000 लोगों की कोरोना परीक्षण कराया गया था। सरकार ने कहा कि इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव की दर भी बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 11 से 17 अगस्त के बीच कोरोना रोगियों की संख्या में 3 .3 फीसद तक की वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने माना कि मध्य अगस्त के बाद कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है।
कई यूरोपीय देशों में कोरोना के मरीजों में अप्रत्याशित रूप से इजाफा हुआ है। स्पेन, जर्मनी और इटली में भी मई के बाद से कोरोना के मरीजों में वृद्धि हुई है। स्पेन में भी कोरोना वायरस की चपेट में युवा तबका आया है। अधिकांश युवा कोरोना वायरस की चपेट में हैं। उधर, जर्मनी में शारीरिक दूरी के नियमों की अवहेलना और बाहर से आए यात्रियों के कारण कोरोना के रोगियों में इजाफा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved