img-fluid

अल सल्वाडोर में एक दिन के भीतर 62 लोगों का मर्डर, पुलिस ने आपराधिक गैंग्स पर लगाया आरोप

March 27, 2022


डेस्क: सेंट्रल अमेरिकी देश अल सल्वाडोर (El Salvador) में शनिवार को एक दिन के भीतर 62 लोगों की हत्या दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी यहां की पुलिस ने दी है. देश के सांसदों ने सामूहिक हिंसा (Gang Violence) में वृद्धि के चलते आपातकाल (State of Emergency) लगाने पर जोर दिया है. नेशनल सिविल पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘इस शनिवार, 26 मार्च को देश में 62 हत्याएं हुई हैं.’ पुलिस ने कहा, ‘हम गैंग्स के खिलाफ इस जंग में पीछे नहीं हटेंगे, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़कर न्याय के दायरे में नहीं लाया जाता.’

अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने शनिवार को अपने देश की कांग्रेस से वीकेंड में गैंग्स से संबंधित हत्याओं की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए आपातकाल की स्थिति को मंजूरी देने के लिए कहा है. इस देश में अभी जितनी हिंसा दिख रही है, उतनी बीते कई साल में नहीं दिखी. बुकेले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अनुरोध किया और उपाय का विरोध करने वालों पर ताना मारते हुए कहा, ‘क्या विपक्ष गैंग मेंबर्स का बचाव करने के लिए सामने आ रहा है?’


सख्त रवैया दिखाने की कोशिश में राष्ट्रपति
राष्ट्रपति बुकेले ने अपराधों को लेकर सख्त रवैया दिखाने की कोशिश की है. लेकिन फिर भी देश की अत्यधिक शक्तिशाली स्ट्रीट गैंग्स खतरनाक ही बनी हुई हैं. इससे पहले बीते साल दिसंबर महीने में अमेरिकी ट्रेजरी ने बुकेले की सरकार से गैंग के सदस्यों के साथ गुप्त रूप से बातचीत करने के लिए कहा था. लेकिन सरकार ने इससे इनकार कर दिया. इसकी वजह से अमेरिका और अल सल्वाडोर के बीच तनाव बढ़ गया था.

अमेरिका ने सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप
अमेरिकी सरकार का आरोप है कि बुकेले की सरकार ने गैंग्स को खरीदा हुआ है. वो उन्हें वित्तीय लाभ देने के साथ ही जेल में कैद उनके सदस्यों को वेश्या और सेलफोन तक उपलब्ध कराती है. अमेरिका के ऐसा कहे जाने पर राष्ट्रपति ने आरोपों का ट्विटर के जरिए व्यंग्यात्मक जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, ‘जेल में सेल फोन और वेश्याएं? गैंग्स को पैसा? यह कब हुआ? क्या उन्होंने तारीख भी चेक नहीं की? बिना किसी से सवाल किए वे इतना स्पष्ट झूठ कैसे बोल सकते हैं?’

Share:

महबूबा मुफ्ती का फिर जागा ‘पाक प्यार’! Pakistan से बात करने की वकालत पर BJP हुई हमलावर

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर मोदी सरकार से कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान (Pakistan) से बातचीत करने के अपने आह्वान को दोहराया है. उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों से बात करके कश्मीर मुद्दा नहीं सुलझाती, तब तक केंद्र शासित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved