img-fluid

भक्ति में रमा शहर-माता को औढ़ाई 51 मीटर लम्बी चुनरी

October 12, 2021

  • तुलजा भवानी चुनर यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

आगर मालवा। देश में अमन चेन और खुशहाली की कामना लिए सोमवार को शहर में मां तुलजा भवानी चूनर यात्रा निकली गई, जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर में माता को 51 मीटर लंबी चूनर औढ़ाई गई। नवरात्रि पर्व के दौरान जय भवानी ग्रुप के तत्वाधान में निकाली जाने वाली चुनर यात्रा कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से नहीं निकाली जा रही थी, लेकिन नए निर्देशों के बाद यह यात्रा यहां निकाली गई। इस चुनर यात्रा में चिलचिलाती धूप के बावजूद सैकड़ों छोटी छोटी बालिकाएं नंगे पांव गरबा नृत्य करती चल रही थी, वहीं सैकड़ों भक्त माता के जयकारें लगाते यात्रा में शामिल हुए। हर कोई माता की आराधना और भक्ति में लीन इस चुनर यात्रा में उल्लास के साथ जयकारे लगाते चल रहा था।



यात्रा पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर से सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई और दोपहर 3 बजे मंदिर पहुंची यह यात्रा जहां से भी निकली मार्ग में धर्मप्रेमी जनता द्वारा पुष्पवर्षा और स्वल्पहार से यात्रा का स्वागत करता दिखाई दिया। यात्रा में बैंड़बाजों की धार्मिक धुन पर एक दर्जन से अधिक गरबा मंडलों की बालिकाएं माता की आराधना में गरबा नृत्य कर चल रही थी। नगर में पिछले 15 वर्षों से निकाली जा रही इस चूनर यात्रा में कई भक्तों द्वारा स्वल्पहार एवं जलपान भी वितरित कर अपनी भावना व्यक्त की। करीब 3 किमी से भी अधिक लम्बी निकाली गई। इस यात्रा में माता के 9 ही रूपों में सजी बालिकाएं और सजाई गई आकर्षक झाकियों को देखकर जनता अभिभूत थी। यात्रा के दौरान सर्व प्रथम काशीबाई कालोनी स्थित मां कालका मंदिर में माता को वस्त्र चढ़ाएं गए, यात्रा यहां से गुफा बर्डा स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर पहुंची, जहां विधी विधान पूर्वक माता की पूजा अर्चना की गई और नगर सहित देश में अमन चेन और खुशहाली की कामनाओं के साथ 51 मीटर लम्बी चूनरियां मां को औढाई गई। कार्यक्रम के आयोजक जय भवानी गुप के अमित अजमेरा सहित सदस्यों ने यात्रा की सफलता पर आभार व्यक्त किया।

Share:

पाकिस्तान को FATF के चाबुक से बचाने की कोशिश, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा ने बदला अपना नाम

Tue Oct 12 , 2021
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) अब FATF सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठन द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए अपना नाम बदलकर आतंकी मंसूबों को अंजाम देने में जुटी हुई है. खुफिया एजेंसी के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा अब आतंकी ट्रेनिंग से लेकर स्लीपर सेल बनाने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved