• img-fluid

    UP के देवरिया में पिता को कागजों में मृत दिखाकर बेटों ने अपने नाम कराई करोड़ों की संपत्ति

  • March 07, 2024

    देवरिया (Deoria)। उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria of Uttar Pradesh) में पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेटों ने अपने पिता को कागजों में मृत दिखाकर करोड़ों की संपत्ति अपने नाम करा ली. पीड़ित को पता चला तो शिकायत लेकर SDM के पास पहुंचे. उनका कहना है कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. इसके बाद पीड़ित DM के जनता दर्शन में पहुंचा और गुहार लगाई.

    जानकारी के अनुसार, हरिश्चंद यादव तहसील रुद्रपुर ग्राम अहलादपुर मरकड़ी के रहने वाले हैं. इनके तीन बेटे विजय यादव, मनोज यादव और अमित यादव हैं. इनमें अमित की मौत हो चुकी है. हरिश्चंद ने कई बीघा जमीन अपनी पत्नी पानमती के नाम से खरीदी थी. उन्होंने इंटर कॉलेज भी बनवाया, जिसमें वे खुद प्रबंधक थे, बाद में बेटे को प्रबंधक बना दिया.

    हरिश्चंद की प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में है. जून 2023 में हरिश्चंद की पत्नी पानमती का देहांत हो गया. इसके बाद इनके दोनों बेटों मनोज यादव व विजय यादव ने कूटरचित तरीके से कागजों में हेराफेरी करके सारी जमीन की अपने नाम से विरासत दर्ज करा ली. खतौनी में इनका नाम काटकर खारिज दाखिल कर दिया गया, जिसमें स्व. हरिश्चंद्र यादव लिखा है और सारी संपत्ति इनके बेटों के नाम से दर्ज हो गई है.



    जब इस बारे में हरिश्चंद को पता चला तो वे हैरान रह गए. उनका कहना है कि उनके बेटे कभी भी उनकी हत्या करा सकते हैं. उनका इंटर कॉलेज है, जिसमें बेटे को प्रबंधक बना दिया था. अब वहां जाने पर पुलिस के हवाले करने की धमकी दे रहे हैं. जब वह रुद्रपुर तहसील में SDM से मिले तो उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया.

    हरिश्चंद यादव ने कहा कि मैंने सभी प्रॉपर्टी पत्नी के नाम से खरीदी थी. पत्नी की 2023 में डेथ हो गई. अब बेटों ने साजिश के तहत सारी संपत्ति अपने नाम दर्ज करा ली है. हमको पेपर में मृतक दिखा दिया है. मैं चाहता हूं कि मुझे न्याय मिले. बेटे मुझे मरवाने के लिए धमकी दे रहे हैं. हमारे बेटे हमारे पीछे गुंडे लगाए हुए हैं. यह कभी भी हमको मरवा सकते हैं. मेरा बेटा मनोज कहता है कि स्कूल की सीढ़ी पर चढ़ गए तो फिंकवा देंगे. परिवार रजिस्टर में मेरा नाम अभी दर्ज है, लेकिन खतौनी में स्व. दिखा दिया गया है.

    अपर जिलाधिकारी गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हरिश्चंद्र यादव रुद्रपुर के निवासी हैं. इनके द्वारा एप्लीकेशन दी गई है. इसमें कहा गया है कि उनके पुत्रों ने उनको मृत दिखाते हुए विरासत के लिए ऑनलाइन किया था, जिसमें विरासत दर्ज हो गई है. यह प्रकरण संज्ञान में आया है. एसडीएम रुद्रपुर को संदर्भित करते हुए जांच कराएंगे. जांच में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    Lok Sabha Election 2024: संदेशखाली में जो हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा: PM मोदी

    Thu Mar 7 , 2024
    परगना (Pargana) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महिला रैली को संबोधित करने पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बारासात पहुंचे। इस दौरान उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’, ‘जय मां काली’ और ‘जय मां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved