• img-fluid

    दौसा में तीन ईवीएम खराब होने पर वीवीपैट से कराई मतगणना

  • June 04, 2024


    दौसा । दौसा में (In Dausa) तीन ईवीएम खराब होने पर (After three EVMs Failed) वीवीपैट से मतगणना कराई (Counting of Votes was done through VVPAT) । पीजी कॉलेज में चल रही मतगणना के दौरान तीन ईवीएम मशीन खराब हो गई। इस दौरान ईवीएम इंजीनियर्स को बुलाया गया,लेकिन उनकी भी पार नहीं पड़ी । अंततः इंजीनियर्स ने वीवीपैट से मतगणना कराई । ईवीएम लालसोट की बूथ संख्या 224 और 164 पर खराब हुई है। इसी तरह थानागाजी के बूथ नंबर 74 की ईवीएम खराब हुई थी।


    बता दें कि, दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा भाजपा के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा से दो लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। दोपहर में कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा भी मतगणना स्थल पीजी कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि 15 साल से दौसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस जीत नहीं पा रही थी। परिसीमन के बाद यहां भाजपा ने कब्जा कर लिया था, लेकिन अब की बार जनता के सहयोग से और कार्यकर्ताओं की मेहनत से यहां 2 लाख से ऊपर जीत हो रही है। यह सब दौसा की जनता का आशीर्वाद मिला है।

    उन्होंने कहा कि पहले नवल किशोर शर्मा, राजेश पायलट, रमा पायलट और सचिन पायलट जैसे दिग्गजों ने कांग्रेस का परचम लहराया था, लेकिन परिसीमन के बाद तीन बार से कांग्रेस प्रत्याशी नहीं जीत का रहे थे। अब 2 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल कर बीजेपी का तीनों बार का हिसाब बराबर कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा में रोड शो कर गए, लेकिन जनता ने उनकी भी यहां पार नहीं पड़ने दी है। डॉक्टर किरोडी के बारे में उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल भाजपा के नेता हैं और वह अपना काम कर रहे हैं, हम अपना काम कर रहे हैं।

    मुरारी लाल मीणा के साथ पूर्व मंत्री ममता भूपेश बांदीकुई के पूर्व विधायक जी आर खटाणा, महुआ के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओड़, दौसा प्रधान प्रहलाद मीणा, सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा सहित अनेकों नेता थे। दौसा में मंगलवार दोपहर लोकसभा चुनाव की मतगणना पूरी होने से पहले और परिणाम घोषित होने से पहले ही कांग्रेसी खेमा जीत का जश्न मनाने लग गया।

    Share:

    भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने हार मान ली रायबरेली में

    Tue Jun 4 , 2024
    रायबरेली । रायबरेली में (In Raebareli) भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह (BJP candidate Dinesh Pratap Singh) ने हार मान ली (Accepted Defeat) । कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली रायबरेली सीट पर चल रही मतगणना के बीच भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने हथियार डाल दिए हैं। रुझानों के बाद उन्होंने अपनी हार मान ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved