• img-fluid

    2 नंबर की कांग्रेस में कहीं एक ही नाम तो कहीं आधा दर्जन दावेदार

  • February 05, 2021


    दो नंबर के भाजपाई किले में कई सेंध लगाने को तैयार नहीं तो भाजपा के कमजोर वार्डों से कई दावेदारों को आ रहे पार्षदी के सपने
    इन्दौर। संजीव मालवीय
    भाजपा का अभेद्य किला 2 नंबर विधानसभा को कहा जाता है। यहां विधानसभा के साथ-साथ वार्डों में जिस तरह से भाजपा का कब्जा है, वहां भी कांग्रेस को हर बार निगम चुनाव में चुनौती का सामना करना पड़ता है। फिलहाल यहां से भाजपा के 15 तो कांग्रेस के 2 पार्षद ही हैं। वहीं एक अन्य वार्ड, जो सांवेर विधानसभा में आता है, वहां भी एक कांग्रेस पार्षद है। हालांकि इस बार कांग्रेस ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है और कांग्रेस नेताओं का दावा है कि हमारे पार्षदों की संख्या 2 नंबर में बढ़ेगी। 2 नंबर विधानसभा के 18 वार्डों पर निगाह डाली जाए तो कुछ वार्डों में तो मात्र एक ही दावेदार है तो कई वार्डों में दावेदारों की संख्या आधा दर्जन तक पहुंच गई है।
    वार्ड क्रमांक 18- इस वार्ड में भूपेन्द्र चौहान इस बार अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारकर इस सीट पर कब्जा बरकरार रखना चाह रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 19-सामान्य हो चुके इस वार्ड में राधू जायसवाल, राजा पटेल, कोमल यादव, शरद शर्मा और अशोक यादव पार्षदी की दौड़ में हैं। बताया जा रहा है कि राधू जायसवाल जो पिछली बार बहुत ही कम वोट से हार गए थे, वे भी दावेदारी कर रहे हैं।


    वार्ड क्रमांक 20- अभी एनएसयूआई के अध्यक्ष अमित पटेल जहां अपनी मां को चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं, वहीं सुमित्रा ध्यानसिंह चौहान, करुणा गोपी यादव और डिंपल हेमंत कदम के नाम भी सामने आ रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 21-यहां से वर्तमान में माधवी चौकसे पार्षद हैं और इस बार वार्ड अनारक्षित होने से उनके पति और कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे का एकमात्र नाम ही इस वार्ड से है। चौकसे यहां से पहले भी पार्षद रह चुके हैं और पिछली बार महिला वार्ड होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी को उतारा और पार्षद बना लाए।
    वार्ड क्रमांक 22- पिछली बार गौरीनगर से चुनाव लड़ चुके राजू भदौरिया की निगाह इस वार्ड पर है। चूंकि इस वार्ड में भाजपा कोई बड़ा नाम उतार सकती है, इसलिए माना जा रहा है कि यहां से कांग्रेस को दमदार प्रत्याशी ही उतारना पड़ेगा।
    वार्ड क्रमांक 23- महिलाओं के लिए अनारक्षित हो चुके इस वार्ड में भी दावेदारों की संख्या ज्यादा है। यहां से कई कांग्रेस नेता अपनी पत्नी को लड़ाना चाह रहे हैं। इनमें विनोद चौकसे अपनी पत्नी माधुरी, धर्मेन्द्र मौर्य अपनी पत्नी विनीता, अजय चौकसे अपनी पत्नी पूजा, आशुतोष पांडे अपनी पत्नी रागिनी तो राकेश बंदावड़े अपनी पत्नी गीता को लड़ाना चाह रहे हैं। वहीं महिला नेत्री के रूप में शशि हाड़ा का नाम भी दावेदारों में सामने आ रहा है।
    वार्ड क्रमांक 24-कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र के इस वार्ड में फिलहाल भाजपा का कब्जा है, लेकिन भाजपा के किले को ढहाने के लिए यहां से बैरवा समाज का उम्मीदवार उतारा जा सकता है। इसके लिए बंटी रेशवाल, मोहन मेहरा, फूलसिंह कुवाल और दीपक मरमट के नाम चल रहे हैं। वैसे यहां से भाजपा के जीतू यादव चुनाव लडऩे की तैयारी कर चुके हैं।


    वार्ड क्रमांक 25-नंदानगर क्षेत्र के इस वार्ड से फिलहाल तो दो ही दावेदार सामने आ रहे हैं। इनमें गूंजा रघुवंशी और पूजा वर्मा हैं। पूजा वर्मा कांग्रेस नेता यतीन्द्र वर्मा की पत्नी हैं और पिछले दिनों यहां कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने गूंजा का नाम टिकट के लिए पक्का होने की घोषणा कर विवाद खड़ा कर दिया था।
    वार्ड क्रमांक 26-अजा पुरुष के लिए आरक्षित इस वार्ड में विकास जाटवा, कमलेश पटेरिया, अनिल कामले और कन्हैया मिमरोट का नाम सामने आ रहा है।
    वार्ड क्रमांक 27-इस वार्ड से कांग्रेस के दावेदार गायब हैं। कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं से चर्चा करने के बाद यहां से विनोद यादव हैं। यहां से कांग्रेस को कोई बड़ा नाम नहीं मिल पा रहा है।
    वार्ड क्रमांक 28-मराठी बहुल इस वार्ड में अन्य समाज के वोटरों की संख्या भी अधिक है, लेकिन यहां से मराठी दावेदार कांग्रेस के पास नहीं है, इसलिए यहां से अभी राधा मुकेश यादव का नाम सामने आया है।
    वार्ड क्रमांक 29-यहां से पूजा पाटीदार पार्षद रही हैं, लेकिन उनका विवाह होने के बाद वे यहां से बाहर हो गई हैं और वार्ड भी सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित हो गया है। इसमें कपिल हेड़ाऊ, कुलदीप वाघ, गब्बर पंवार और राजा चौकसे के नाम दावेदारों के रूप में सामने आ रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 30-अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित इस वार्ड में शैलेष केमरे अपनी पत्नी वंदना के लिए तो सुभाष गुणावदिया अपनी पत्नी ललिता को टिकट दिलाना चाह रहे हैं। हालांकि इस वार्ड से करिश्मा डोंगरे भी दावेदारी कर रही हैं।
    वार्ड क्रमांक 31-महिला वार्ड से सामान्य पुरुष हुए इस वार्ड में विक्की रघुवंशी, गोविंदसिंह परिहार और रोहिताश शर्मा प्रयास कर रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 32-पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए ये वार्ड आरक्षित किया गया है, लेकिन यहां कांग्रेस के लिए माहौल अनुकूल नहीं है, इसलिए यहां दावेदारों की संख्या भी कम है। यहां से पंकज चौहान और कमलेश यादव दावेदारी कर रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 33-यहां से राजेन्द्र राठौर पार्षद रहे हैं और इस बार यह वार्ड सामान्य महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित किया गया है। भाजपा यहां से कोई दमदार चेहरा उतार सकती है, इसलिए यहां भी कांग्रेस में दावेदारों का टोटा है। यहां से कांग्रेस नेता भोला चौधरी अपनी पत्नी रिंकी को लड़ाना चाह रहे हैं।
    वार्ड क्रमांक 34-यह वार्ड भी भाजपा का गढ़ रहा है और 2 नंबर के पुराने नेता मुन्नालाल यादव यहां से पार्षद रहे हैं। ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हो चुके इस वार्ड में कांग्रेस की ओर से मीरा सिंह गुर्जर का नाम सामने है तो कान्हा पटेल अपनी पत्नी पूजा और हनुमान गुर्जर अपनी पत्नी मंजु के लिए प्रयासरत हैं।

    Share:

    Xiaomi लेकर आ रही कमाल की टेक्नोलॉजी, मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज होगा स्मार्टफोन

    Fri Feb 5 , 2021
    मुंबई। फोन की बैटरी बहुत ज्यादा मायने रखती है। जैसे-जैसे फोन स्मार्टफोन होते गए, वैसे वैसे ही उनकी बैटरी खपत भी अधिक होती चली गई। आज के समय में स्मार्टफोन की बैटरी को एक बार चार्ज करके लंबे समय तक चलाना एक बड़ी समस्या है। इसको लेकर कंपनियों ने फास्ट चार्जिंग सिस्टम के जरिए तेजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved