लखीसराय (Lakhisarai) । गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आज बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला। लखीसराय (Lakhisarai) की धरती से अमित शाह ने महागठबंधन (grand alliance) पर जमकर हमला किया। इस दौरान अमित शाह के निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे! उन्होंने नीतीश को विश्वासघाती करार देते हुए कहा कि उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता! हर वक्त घर बदलते रहते हैं. आज कांग्रेस की चौखट पर जाकर बैठ गए हैं।
बता दें कि लखीसराय में जनसभा के दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार को ‘पलटू बाबू’ कहकर तंज कसा। बिहार में हुए विपक्षी पार्टियों के महाजुटान पर भी अमित शाह ने हमला बोला. गृह मंत्री ने आगे कांग्रेस का भी जिक्र किया और बोले कि वह पार्टी 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च करने की विफल कोशिश कर रही है। अमित शाह की यह जनसभा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए थी। इसमें अमित शाह ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करने के बाद नीतीश कुमार समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया।
नीतीश कुमार को किसी नेता ने पलटू पहली बार नहीं कहा है. तीन साल पहले लालू यादव भी नीतीश को पलटू कह चुके हैं। इसी महीने 23 जून को पटना में करीब 21 विपक्षी पार्टियां जुटी थीं। ये बैठक बीजेपी को 2024 में रोकने के लिए हुई थी। इस बैठक पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार कांग्रेस के दरवाजे पर बैठे हैं. नीतीश को पीएम नहीं बनना है, केवल लालू को मूर्ख बना रहे हैं. वो केवल बिहार के सीएम रहना चाहते हैं।’
अमित शाह ने आगे कहा कि पटना में 21 विपक्षी दल जुटे, लेकिन ये सब दल वही थे जिन्होंने मिलकर 21 लाख करोड़ का घोटाला किया था. घोटाला करने वालों का साथ देने के लिए नीतीश को शर्म आना चाहिए।
नीतीश के बार-बार पाला बदलने पर भी अमित शाह ने निशाना साधा. वह बोले कि जो नेता बार-बार घर बदले उसपर भरोसा कर सकते हैं क्या? ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंप सकते हैं क्या?
लखीसराय में अमित शाह ने कहा कि पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी, ‘मौनी बाबा’ बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा।
कांग्रेस को ‘अजीब पार्टी’ कहते हुए अमित शाह ने कहा कि वो पिछले 20 साल से राहुल की लॉन्चिंग कर रही है. शाह बोले कि पटना में कांग्रेस ने दोबारा राहुल की लांचिंग की विफल कोशिश की। साथ ही अमित शाह ने नीतीश कुमार से सवाल भी किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पैदाइश ही भ्रष्टाचार और लालू का विरोध से हुई थी। इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार से नीतीश की राजनीति की शुरूआत हुई थी और लालू के चारा घोटाले का विरोध करके मुख्यमंत्री बने थे। अब मैं पूछना चाहता हूं कि अब आप किस मुंह से जनता के सामने आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved