img-fluid

चित्तौड़गढ़ में हल्की मावठ के बाद छाई कोहरे की चादर

December 12, 2020

चित्तौडग़ढ़। जिले में पिछले दस दिनों से सर्दी का सितम कम हुआ था लेकिन शुक्रवार सुबह मावठ की बूंदा-बांदी के बाद एक बार फिर सर्दी में इजाफा हो गया है। दिन के तापमान में गिरावट के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिले में सुबह-सुबह कोहरे की चादर देखने को मिली और जमकर ओस गिरने लगी है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों और खेतों में घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालकों को सुबह वाहनों की लाईटे चलानी पड़ी, लेकिन सूरज चढऩे के साथ-साथ कोहरा छंट गया और चटक धूप निकली लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर आसमान में बादल छा गए। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में 8 से दस डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक एक दो दिन में बादल छंटने के साथ ही तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।कोहरे के कारण अलसुबह वाहनों की रफ्तार पर कुछ कम नजर आई। ठंड भी अब अपने तेवर दिखाने पर आमादा नजर आ रही है। मौसम के तेवर बदलते ही सुबह के समय टहलने वालों की संख्या में कमी हो गई है। हालांकि दिन में धूप के कारण शरीर पर गर्म कपड़े थोड़े हैवी लगे लेकिन शाम होते ही इनकी अहमियत खुद ब खुद समझ आने लगी।

धीरे-धीरे ठंड के और बढ़ने के आसार हैं। इतना ही नहीं ठंड बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की बिक्री भी तेज हो गई है। दुकानों पर खरीदारों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। – सज गए ऊनी कपड़ों के बाजार ठंड बढ़ने के साथ ही बाजार में सस्ते एवं महंगे हर प्रकार के स्वेटर, जैकेट आदि के बाजार सज गए हैं। सर्दी की शुरुआत में लोगों ने हाफ स्वेटर, हाफ जैकेट, मफलर एवं टोपियों की खरीदारी शुरू कर दी है। सुबह टहलने वाले गर्म ट्रैक पैंट एवं स्पोर्टस जैकेट की खरीदारी में रुचि दिखा रहे हैं। ठंड में तेजी आने के बाद दुकानों पर पसरा सन्नाटा अब खत्म होने लगा है। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे हरियाणा मार्किट में भी लोगों की भीड़ देखी गयी है। गर्म कपड़ों की तेजी एवं नरमी ठंड पड़ने पर निर्भर करती है। बाजार में युवतियों की काफी भीड़ दिख रही है।

Share:

इंदौर को मिलेगी बड़ी सौगात, 25 दिसम्बर से शुरू होगा इंटरनेशनल एयर कार्गो

Sun Dec 13 , 2020
कृषि, फार्मा, जेम्स एंड ज्वेलरी समेत कई सेक्टर्स को होगा फायदा इन्दौर। इंदौर से इंटरनेशनल एयर कार्गो की शुरुआत होने जा रही है। यह एक ऐसी सुविधा है, जो पूरे क्षेत्र की किस्मत बदल सकती है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर से सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार में माल भेजना आसान हो जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved