चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot of UP) के मऊ कस्बे (Mau town) में चौराहे पर भाजपा नेता संदीप त्रिपाठी (BJP leader Sandeep Tripathi) के बेटे आदित्य को दरोगा और सिपाहियों ने पीट दिया। उसका एक हाथ तोड़ दिया। आदित्य का कसूर इतना था कि उसने अपनी बाइक का हार्न कई बार बजा दिया। चौराहे पर मौजूद दरोगा और सिपाहियों को यह नागवार लगा और उसकी पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं, उसे पीटने के बाद थाने ले आए। मारपीट ने आदित्य का एक हाथ टूट गया। उधर, मामले की जानकारी होते ही भाजपाइयों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व विधायक आनंद शुक्ला भी समर्थकों के साथ पहुंच गए और अफसरों पर दरोगा व सिपाही को बचाने का आरोप लगाया। एसपी ने घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए रात में ही दरोगा-सिपाही को लाइन हाजिर कर मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है।
रविवार देर रात करीब 11 बजे मऊ कस्बा निवासी भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी का 17 वर्षीय बेटा आदित्य शंकर त्रिपाठी अपने 16 वर्षीय दोस्त अभिषेक मिश्रा के साथ एक निमंत्रण से बाइक से वापस घर लौट रहा था। चौराहे के पास एक बारात की भीड़ की वजह से निकलने के लिए बाइक का हार्न बजाया। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बार-बार हार्न बजाने से मना किया। इसी बात को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया। भाजपा नेता का आरोप है कि उनके बेटे के साथ एसआई हरीशंकर राम, सिपाही प्रवीण पांडेय, होमगार्ड रामनरेश व तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और थाने ले गए। वहां भी डंडे और बेल्टों से पीटा गया। इससे बेटे को गंभीर चोट आईं, उसका एक हाथ भी टूट गया। भाजपा नेता ने घटना की जानकारी पूर्व विधायक आनंद शुक्ला को दी। इसके बाद थाने पहुंचकर बेटे की हालत देखी तो वह आक्रोशित हो उठे। कुछ ही देर में करीब सौ की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पूर्व विधायक आनंद शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने को घेर लिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक हंगामा चला।
जानकारी पर पहुंचे सीओ मऊ यामीन अहमद व प्रभारी निरीक्षक विनोद राय ने किसी तरह मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन भाजपाई मारपीट करने वाले दरोगा व सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पूर्व विधायक ने फोन के जरिए एसपी अरुण सिंह को घटना की जानकारी दी। रात करीब दो बजे सब इंस्पेक्टर व सिपाही को लेकर सीओ मऊ मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। रात में ही एसपी ने एसआई हरीशंकर राम और सिपाही प्रवीण पांडेय को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया।
दोनों पक्षों ने दी तहरीर
बेटे के साथ हुई मारपीट के मामले में भाजपा नेता संदीप त्रिपाठी ने थाने में तहरीर दी है। वहीं दूसरी ओर से कांस्टेबल प्रवीण पांडेय ने भी तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की है। प्रभारी निरीक्षक मऊ ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। सिपाही को भाजपा नेता ने थप्पड़ मारा है। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved