बीजिंग। आपने शादी के बाद(After Marriage) पिता के घर से विदा होते हुए दुल्हन को रोते (bride cry) देखा होगा लेकिन चीन में शादी से एक महीने पहले ही दुल्हन रोना शुरू (Bride started crying a month ago) कर देती है. आज भी चीन(China) के कुछ इलाकों में होने वाली दुल्हन को शादी से एक महीना पहले रोजाना एक घंटे रोना पड़ता है.
चीन की इस रूढ़िवादी प्रथा में इतना ही नहीं दुल्हन के घर के लोगों को भी रोने को कहा जाता है. इसे यहां के लोग दुल्हन के वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा शकुन मानते हैं.
ऐसी ही चीन (China) की एक और अजब-गजब रिवाज है. चीन के दौर नामक एक स्थान में होने वाले दंपती को पहले मुर्गे (chicken) की चीड़फाड़ करके उसका लीवर निकालना पड़ता है. अगर यह लीवर स्वस्थ होता है तो इस जोड़े की शादी तय (chicken decides marriage)समय पर फिक्स हो जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved