img-fluid

चीन में जन्म के साथ भी, बाद भी; बर्थ सब्सिडी स्कीम दिखा रही कमाल

  • March 27, 2025

    बीजिंग। पड़ोसी देश चीन जनसंख्या (China Population) में भारी गिरावट झेल रहा है। इससे उबरने के लिए मध्य चीन के तियानमेन में महिलाओं को दूसरा या तीसरा बच्चा पैदा करने पर कैश सब्सिडी (Cash Subsidy) दी जी रही है। स्थानीय सरकार द्वारा पिछले साल शुरू की गई योजना है, जिसके तहत दूसरा या तीसरा बच्चा पेदै होने पर प्रसूता को तुरंत 6500 युआन (897 अमेरिकी डॉलर) यानी 76823 रुपये तुरंत बतौर इनाम दिया जा रहा है। यानी बच्चे के जन्म के साथ ही सरकार महिला को इतनी रकम दे रही है।

    इसके बाद तीन साल तक बच्चे के लालन-पालन के लिए भी सरकार हर महीने 800 युआन यानी 10585 रुपये दे रही है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह रकम तियानमेन सरकार अपनी महिला नागरिकों को दे रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल से निकलते ही महिला को 6500 युआन दे दिया गया और हर महीने 800 युआन देने की चिट्ठी भी सौंप दी गई।


    यह रकम कितना अहम
    तियानमेन में रहने वाले किसी भी परिवार के लिए यह रकम बहुत बड़ी रकम है क्योंकि शंघाई जैसे महानगरों की तुलना में वहां जीवनयापन खर्च बहुत कम है। एक यूजर ने महिला को सब्सिडी मिलने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि आपका बच्चा अपने भोजन के साथ पैदा हुआ है। चीन सरकार का मानना है कि इस तरह के प्रोत्साहन योजना से युवा वर्ग दूसरा या तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

    चीन की जनसंख्या लगातार घट रही
    दरअसल, चीन की जनसंख्या लगातार तीन वर्षों से घट रही है, जिसका मुख्य कारण देश की जन्म दर में गिरावट है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यदि वर्तमान रुझान जारी रहे, तो इस सदी के अंत तक जनसंख्या 1.4 अरब से घटकर 80 करोड़ से भी कम हो सकती है। इस गिरावट से चीनी अर्थव्यवस्था पर दबाव पड़ने का खतरा है, क्योंकि कामकाजी आयु वर्ग की आबादी लगातार कम होती जा रही है और सेवानिवृत्त लोगों की संख्या में भारी वृद्धि के कारण सरकार पर स्वास्थ्य, पेंशन और सामाजिक देखभाल की लागत बढ़ रही है।
    इसी वजह से सरकार ने जन्म दर को बढ़ाने के लिए बर्थ सब्सिडी योजना की शुरुआत की है। तियानमेन ते बाद अब चीन के अलग हिस्सों में भी यह योजना फैलने लगी है। केंद्रीय सरकार भी चीन में बच्चों की परवरिश के लिए एक व्यापक वित्तीय प्रोत्साहन योजना बनाने पर काम कर रही है। इसी महीने चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने संसद में इस तरह की एक रिपोर्ट पेश की है। अधिकारी इस बात से खुश हैं कि तियानमेन में 2024 में जन्मदर में 17 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है, जो वहां के लिए एक कमाल है।

    Share:

    क्या है पाकिस्तान डेमोक्रेसी ऐक्ट? इमरान खान की रिहाई वाला विधेयक अमेरिकी संसद में पेश

    Thu Mar 27 , 2025
    इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को जेल से रिहा करने और पाकिस्तान (Pakistan) में लोकतंत्र बहाल करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में एक विधेयक पेश (A Bill introduced in the US Congress) किया गया है। इस विधेयक का नाम है- पाकिस्तान डेमोक्रेसी ऐक्ट। पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved