• img-fluid

    चीन में 62 साल के बूढ़े ने दर्जनों लोगों पर दौड़ाई कार, 35 की मौत और 43 घायल

  • November 12, 2024

    बीजिंग। चीन (China) के झुहाई (Zhuhai) में 62 साल के एक बुजुर्ग (Old Men) ने लोगों के समूह पर कार (Car) चढ़ा दी। इससे 35 लोगों की मौत (Death) हो गई। जबकि 43 अन्य घायल (Injuring) हुए हैं। चीन सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने मंगलवार को बताया कि चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में सोमवार शाम को एक खेल केंद्र के बाहर लोगों के एक समूह पर कार चढ़ जाने से पैंतीस लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।


    बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध 62 वर्षीय तलाकशुदा पुरुष था, जिसने भीड़ में कार घुसा दी। संदिग्ध व्यक्ति चाकू से पहले खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। झुहाई पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, संदिग्ध को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हमला था या दुर्घटना। किसी मकसद का उल्लेख नहीं किया गया और पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

    Share:

    MP में बढ़ेगी सोलर एनर्जी, 3.50 लाख नए पीएम आवास बनेंगे, कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

    Tue Nov 12 , 2024
    भोपाल: मोहन कैबिनेट की बैठक (Mohan cabinet meeting) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गांवों में 3.50 लाख नए पीएम आवास बनाने का फैसला किया है. इसके अलावा भी अन्य कई प्रस्तावों पर मोहन कैबिनेट (MP cabinet) ने मुहर लगाई है, जबकि सोलर एनर्जी को लेकर भी मोहन सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved