बीजिंग। चीन (China) के झुहाई (Zhuhai) में 62 साल के एक बुजुर्ग (Old Men) ने लोगों के समूह पर कार (Car) चढ़ा दी। इससे 35 लोगों की मौत (Death) हो गई। जबकि 43 अन्य घायल (Injuring) हुए हैं। चीन सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने मंगलवार को बताया कि चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में सोमवार शाम को एक खेल केंद्र के बाहर लोगों के एक समूह पर कार चढ़ जाने से पैंतीस लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध 62 वर्षीय तलाकशुदा पुरुष था, जिसने भीड़ में कार घुसा दी। संदिग्ध व्यक्ति चाकू से पहले खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। झुहाई पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, संदिग्ध को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हमला था या दुर्घटना। किसी मकसद का उल्लेख नहीं किया गया और पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved