• img-fluid

    बचपन में आयुष्मान को अपशब्द कहने पर हुई थी जमकर पिटाई

  • September 14, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना  (Aparshakti Khurana) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर (Rajkumar Rao and Shraddha Kapoor) के साथ-साथ अपारशक्ति ने भी अपनी कॉमिक टाइमिंग और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। ओपनिंग डे से ही ये फिल्म बंपर कमाई कर रही है और ये 600 करोड़ क्लब में शामिल होने की रेस में दौड़ रही है। वहीं, अब एक्टर की फिल्म ‘बर्लिन’ भी स्ट्रीम हो रही है। इसी बीच अब अपारशक्ति ने अपने बड़े भाई आयुष्मान खुराना संग अपने रिश्ते पर बात की है। एक्टर ने बताया कि जब वो दोनों छोटे थे तब उनके पिता ने उनके झगड़े को सुलझाने का एक बेहतरीन तरीका खोज लिया था।

    बचपन में हुई थी पिटाई
    अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में डिजिटल कमेंट्री के नए पॉडकास्ट में भाई आयुष्मान खुराना संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। अपारशक्ति ने बताया कि कैसे भाई के रोज पैर छूने की परंपरा शुरू हुई। एक्टर ने कहा, उनके दिवंगत पिता, पी खुराना उन्हें बड़े भाई को सम्मान के तौर पर “भैया” कहने के लिए कहते थे, हालांकि, वह ऐसा नहीं करते थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई-बहनों की लड़ाई को याद करते हुए कहा, ‘जब वह लगभग 8-9 साल के थे, तो उन्होंने एक बार उनके लिए अपशब्द कहे थे। इस हरकत के लिए, मुझे बचपन में बहुत “पीटा” गया था।’



    आयुष्मान के रोज पैर छूते थे अपारशक्ति
    अपारशक्ति ने आगे कहा, ‘जब आप छोटे होते हैं तब आपको इतनी समझ नहीं होती कि बड़े भाई से कैसे बात करनी होती है। ये भी नहीं पता होता कि उनका सम्मान कैसे करें। पापा कहते थे कि उन्हें ‘भैया’ कहोगे और रोज सुबह उनके पैर छुओगे और ऐसा नहीं किया तो घर में नहीं रह सकते।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि जब आप ये सब करना शुरू कर देते हैं तो आपस में लड़ने की गुंजाइश कम हो जाती है, क्योंकि उस इसके बाद आप उन पर चिल्ला नहीं सकते हैं, और आप कोई बुरी बात नहीं कह सकते हैं। ऐसा इसलिए कि आप उनका सम्मान करते हैं।’

    Share:

    जब ईशा देओल एक शख्स ने किया था गलत तरीके से टच, तो जड़ा थप्पड़'

    Sat Sep 14 , 2024
    मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) हिंदी सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं। ईशा ने बॉलीवुड में ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘धूम’, (dhoom) ‘न तुम जानो न हम’, ‘कुछ तो है’ जैसी कई फिल्मों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved