• img-fluid

    छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी जीप कुएं में गिरी, 7 लोगों की मौत

  • June 16, 2022

    छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में बारातियों से भरा वाहन कुएं में गिरा है। हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। छह लोग घायल बताए गए हैं। छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ा थाना क्षेत्र (Mohkheda police station area) में हादसा हुआ है। इलाके के कोड़ामऊ गांव (Kodamau Village) में बुधवार रात बारातियों से भरी बोलेरो जीप कुएं में जा गिरी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। छह लोग घायल हुए हैं। गुरुवार सुबह तक सातों शव और बोलेरो कुएं से निकाल ली गई।

    पुलिस के अनुसार एक बरात भाजीपानी गांव गई थी। बुधवार देर रात बरात से लौट रहा एक बोलेरो वाहन बाइक सवार (bolero vehicle bike rider) को बचाने के चक्कर में कुएं में जा गिरा। इस दौरान उसमें सवार मासूम बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू कर बोलेरो बहन को कोई से बाहर निकाला वहीं शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उमरानाला चौकी के एएसआई बघेल ने बताया कि घटना बुधवार देर रात तकरीबन 1:00 बजे की है। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल मोहखेड़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बोलेरो वाहन को बाहर निकाला। टीआई के मुताबिक कुएं से सभी शव को बरामद कर लिया गया है।


    मृतकों की शिनाख्त तीन वर्षीय दिपू उर्फ़ दीपेन्द्र इवनाती निवासी लेंदागोंदी, अजय पिता वलवान इवनाती (32) निवासी लेंदागोंदी, सचिन पिता रामदीन (19) धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार पिता सुखराम चौरे (40) निवासी आगरपुर थाना बिच्छूआ, सागर उर्फ़ शिवपाल पिता मंगल (31) निवासी जमुनिया बिच्छूआ, रंजीत पिता बिस्तु उइके (35) निवासी लेंदागोंदी, रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती कर्मझिरी थाना कुरई के रूप में हुई है। वहीं हादसे में ये लोग घायल हुए हैं- सचिन उर्फ़ दक्ष पिता अजय इवनाती (5), पिंकी उर्फ़ देववती पति अजय इवनाती दोनों निवासी लेंदागोंदी, अनिल पिता अमर खड़ाइत (22) निवासी आगरपुर बिछुआ, राहुल पिता मुन्नेलाल कुमरे (16), सुनील पिता रामदास मरकाम (17), अरविन्द पिता रामदास मरकाम (23) तीनों निवासी कोड़ामऊ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसे में 7 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

    उमरानाला के पास भी भीषण सड़क हादसे को लेकर सांसद नकुल नाथ ने शोक व्यक्त करते हुए अभी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि छिंदवाड़ा में कोड़ामऊ के पास सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ ।ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

    Share:

    MP: सौतेली बेटी से दुष्कृत्य करने वाले पिता को उम्र कैद

    Thu Jun 16 , 2022
    सीहोर। सीहोर (Sehore) में बीते साल सौतेली बेटी से दुष्कृत्य करने वाले पिता को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदंड भी लगाया है। मीडिया सेल प्रभारी (media cell in-charge) ने बताया कि अभियुक्त सुमेर सिंह पिता मानसिंह (40) निवासी ग्राम मजा मंडी आता गोपालपुर जिला सीहोर पर आरोप था कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved