चंडीगढ़। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ (Union Territory Chandigarh) में शहर के सेक्टर 26 में कुछ बच्चों को हाथ में रॉकेट (Rocket) जैसा एक जिंदा बम शेल लेकर चलते हुए देखा गया। बच्चों को यूं हाथ में बम लेकर चलते देख इलाके में दहशत फैल गई। दरअसल, ये बच्चे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में बापू धाम कॉलोनी (Bapu Dham Colony Chandigarh) के पीछे सुखना चो पुल के पास दोपहर करीब एक बजे नहाने गए थे। वहां पुल के पास उन्हें एक जिंदा बम शेल मिला, जिसे लेकर वे शहर के शास्त्रीनगर और मनीमाजरा इलाकों की ओर चल पड़े। बच्चों को इस बात का रा भी एहसा नहीं था कि उनके हाथ में जो चीज है वो कितनी खतरनाक है।
जब बच्चों के हाथ में रॉकेट नुमा बम देखा गया तो एक स्थानीय सख्स ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और लोगों को सचेत किया। इस खबर से शहर में दहशत फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि बम शेल बारिश के पानी में बहकर यहां आया होगा। पिछले हफ्ते इलाके में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। पुलिस ने मामले की जानकारी तुरंत सेना के अधिकारियों को दी और उनसे मदद मांगी। पश्चिमी कमान के नागरिक सैन्य मामलों के निदेशक कर्नल जसदीप संधू ने बताया कि प्रशासन से अनुरोध मिलने के बाद सेना की बम निरोधक इकाई विशेषज्ञों की एक टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई और जीवित 81-एमएम विंटेज शेल को कब्जे में कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved