चंदौली: सपा सरकार पर जमकर बरसे CM योगी, बोले- बुआ-बबुआ की जोड़ी ने सिर्फ अपना विकास किया
देश के सबसे बड़े सूबे की सबसे बड़ी चुनावी जंग अब कुछ ही वक्त दूर है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनावों की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो लेकिन राजनीति पूरे शबाब पर है. रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने चंदौली में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया.
पूर्ववर्ती बसपा और सपा सरकार (SP government) पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, विकास बहुत पहले हो जाना चाहिए था, बुआ-बबुआ की जोड़ी क्या कर रही थी? इन्होंने केवल अपना विकास किया. इनके लिए इनका परिवार ही पूरा प्रदेश था. हमारे लिए प्रदेश की जनता ही परिवार है. अगर अखिलेश यादव परिवार की परिभाषा समझते तो वो मुझ पर परिवार न होने का आक्षेप नहीं करते.
सीएम योगी ने कहा कि चंदौली में काले चावल के उत्पादन से एक नया रिकॉर्ड बना है. पिछले तीन साल तक यूपी में काले चावल का उत्पादन नहीं होता था. लेकिन 2100 हेक्टेयर्स भूमि पर 2400 किसानों ने इसका उत्पादन और एक्सपोर्ट किया. यह भारत में चंदौली की अब एक नई पहचान बन गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved