ग्वालियर। दिनदहाड़े इंदरगंज इलाके (Inderganj locality) में बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर ट्रांसपोर्टर का 1 करोड़ 20 लाख रूपए लूट लिए। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होने राजीव प्लाजा (Rajeev Plaza) के बगल वाली गली में पानी की टंकी के पास कार को रोका और उसमे सवार ट्रासपोर्टर कर्मचारियों (transporter employees) को कट्टा अड़ा दिया। पहले तो उनके मोबाइल छीने फिर डिग्गी में नोटों से भरा कार्टून लूटकर भाग गए। लूट होने पर कर्मचारियो ने पहले मालिक को बताया। मालिक ने पुलिस को खबर दी। कुछ देर में इंदरगंज थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी भी कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके।
बैक जाकर पता चला कि पैसे लूट गए
कर्मचारी पर एक बदमाश कट्टा तानके खड़ा रहा, इसलिए वह पीछे क्या हो रहा है वह समझ नहीं पाए। उनके जाने के बाद कर्मचारियों को लगा कि उनके पैसे नहीं लूटे सिर्फ मोबाइल लूटकर ले गए है। इसलिए वह बैंक पहुचें। वहां देखा तो कार्टून गायब था। तब उन्हें पता चला कि पैसे भी लूट लिए है।
मालिक ने किया कंट्रोल रूम प्रभारी को फोन
कर्मचारियो ंने लूट होने पर तुरंत ही मेहताब सिंह गुर्जर को खबर दी। मेहताब ने तुरंत ही कंट्रोल रूम प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को सूचना दी। खबर मिलते ही अमर सिंह सक्रिय हुए। उन्होने तुंरत वायरलेस पर मैसेज चलवाया। इसके बाद खुद भी मौके पर पहुंच गए। तब तक इंदरगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
एएसपी सहित भारी पुलिस मौके पर पहुंचा
लूट होने पर एएसपी सहित सीएसपी ऋषिकेश मीणा, रत्नेश तोमर, रवि भदौरिया, टीआई इंदरगंज अनिल सिंह ादौरिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस के अधिकारी अलग-अलग जानकारी जुटा रहे थे। कोई कर्मचारी से पूछताछ कर रहा था तो कोई वहां के लोगों से बातचीत करने मे लगा था।
सीसीटीवी कैमरे मेें तलाश
लूट करके भागे बदमाशों को तलाश करने के लिए पुलिस एक वकील के द तर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। उसमें बदमाश नजर भी आए है। फिलहाल पुलिस उन फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
सीधी बात
दो बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है।
रत्नेश तोमर, सीएसपी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved