लंदन (London) । सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लेक्चर देने ब्रिटेन के क्रैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) पहुंचे (Britain), जहां राहुल गांधी नए लुक में नजर आए ।
जानकारी के लिए बता दें कि सात दिवसीय प्रवास पर ब्रिटेन पहुंचे जहां, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में (Cambridge University) अपने भाषण से शुरूआत की। राहुल ने बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक ऐसी दुनिया को बनते हुए नहीं देख सकते, जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी हुई न हो। इसलिए, इस बारे में हमें नई सोच की जरूरत है। राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने दावा किया है कि भारत में उनकी जासूसी होती है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि देश में सरकार का मीडिया और न्यायपालिका पर नियंत्रण है। साथ ही उन्होंने ‘भारतीय लोकतंत्र पर हमले’ की बात कही।
Our @CambridgeMBA programme is pleased to welcome #India‘s leading Opposition leader and MP @RahulGandhi of the Indian National Congress.
He will speak today as a visiting fellow of @CambridgeJBS on the topic of “Learning to Listen in the 21st Century”. pic.twitter.com/4sTysYlYbC
— Cambridge Judge (@CambridgeJBS) February 28, 2023
कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल (कैम्ब्रिज जेबीएस) के विजिटिंग फैलो राहुल ने ‘Learning to Listen in the 21st Century’ विषय पर छात्रों से बात की। उन्होंने कहा, ‘भारतीय लोकतंत्र खतरे में है। हम लोकतंत्र को हमले से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने सरकार पर मीडिया और न्यायपालिका पर नियंत्रण के आरोप लगाए।
जासूसी के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘मेरे खुद के फोन में पेगासस था। बड़ी संख्या में राजनेताओं के फोन में पेगासस था। फोन पर बात करने के दौरान मुझे सावधान रहने के लिए कहा गया।’ बीते साल देश में स्पाइवेयर पेगासस का मुद्दा जमकर गर्माया हुआ था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा और संसद में भी इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved