• img-fluid

    ब्रिटेन में घातक वायरस दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट ने भी पसारे पांव, 77 मामलों की हुई पहचान

  • January 25, 2021


    लंदन । कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे ब्रिटेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यह यूरोपीय देश कोरोना का नया रूप मिलने से पहले ही जूझ रहा है। अब यहां इस घातक वायरस के दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। देशभर में कोरोना के इस वैरिएंट के 77 मामलों की पुष्टि की गई। जबकि बीते 24 घंटों में 33 हजार 552 नए कोरोना रोगी पाए गए और 1,348 पीड़ितों की मौत हुई।

    स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा- दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट से 77 लोग संक्रमित
    स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बताया कि ब्रिटेन में दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट से संक्रमित 77 लोग पाए गए। ये सभी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से लौटे हैं। देश में ब्राजील वैरिएंट के भी नौ मामलों की पहचान हुई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे लॉकडॉउन के नियमों का सख्ती से पालन करें। नियमों के पालन से ही संक्रमण पर अंकुश पाया जा सकता है। यह देश कोरोना के ब्रिटिश वैरिएंट से पहले ही जूझ रहा है।



    कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया के 50 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है
    ब्रिटेन में बीते माह कोरोना के इस नए प्रकार की पहचान हुई थी। तब से यहां महामारी बढ़ गई है। कोरोना का यह नया वैरिएंट दुनिया के 50 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है। यह 70 फीसद ज्यादा संक्रामक बताया जाता है। ब्रिटेन में कुल 36 लाख 17 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। 97 हजार 329 पीड़ितों की मौत हुई है।

    ब्राजील में मिले 62 हजार नए केस
    ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 1,202 पीड़ितों की मौत से मरने वालों की संख्या दो लाख 16 हजार से अधिक हो गई। इस दौरान देशभर में 62 हजार 334 नए मामले पाए गए। इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 88 लाख से ज्यादा हो गया है। वहीं, न्यूजीलैंड में दो माह से ज्यादा समय बाद इस देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मिला। यूरोप से लौटी 56 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। इसी तरह से फ्रांस में 23 हजार 924 नए संक्रमित मिलने से पीडि़तों की संख्या 30 लाख 35 हजार से ज्यादा हो गई। यहां कुल 72 हजार 877 पीडि़तों की मौत हुई।

    Share:

    इराक में आइएस के आत्‍मघाती हमले में 11 लोगों की मौत, 12 घायल

    Mon Jan 25 , 2021
    बगदाद । इराक में कुख्‍यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आइएस) के हमले में हश्द शाबी फोर्स के मरने वाले सदस्यों की संख्या ग्यारह हो गई है। यह हमला सलाहुदीन प्रांत में हुआ। इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती दस्ते ने एक चेकपोस्ट पर कब्जा करने के लिए यह हमला किया था। हश्द शाबी फोर्स ने उसका विरोध किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved