• img-fluid

    ब्राजील में कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा 30 लाख 35 हजार पार, मौतें 101049

  • August 10, 2020

    ब्राजीलिया । ब्राजील में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 572 मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही यहां इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौतों की संख्या 101049 हो गयी है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 23010 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब इससे प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा 3035422 हो गया है।

    इस संबंध में बताया जा रहा है कि ब्राजील में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को एक लाख के पार पहुंची थी। यह इस प्राण घातक विषाणु से होने वाली मौतों तथा इससे प्रभावित होने के मामले में अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे नंबर पर है।

    ब्राजील में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो हुआ है। यहां पर इसके कारण अब तक 25114 लोगों की जान गई है तथा 627126 लोग प्रभावित हुए हैं। इसके बाद रियो डी जनेरिया में 14080 लोगों की मौत हुई है तथा 178850 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं सीआरा में कोविड-19 के 7954 लोगों ने जान गंवाई है तथा 188542 लोग इसकी चपेट में आए हैं।

    Share:

    पाकिस्तान की बर्बरता से आजादी के लिए बलोच और सिंधी साथ आए

    Mon Aug 10 , 2020
    इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान और चीन की दोस्ती की मुश्किलें पाकिस्तान में ही बढ़ती जा रही हैं। चीन-पाकिस्तान इकोनोमिक कॉरीडोर (सीपीईसी) के चलते मुश्किलें झेल रहे बलूचिस्तान के लोगों ने अब अपने मकसद के लिए सिंध प्रांत के राष्ट्रवादियों से हाथ मिला लिया है। सरकार में पंजाबी मुस्लिमों के बोलबाले से बलोच और सिंधी शुरू से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved