ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 10,273 नए कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई है, इस अवधि के दौरान कोरोना से 300 से अधिक नई मौतें भी दर्ज हुई। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित करते हुए बताया कि देश में कुल पुष्टि हुए कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब 4,147,794 हो गई है। मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में, ब्राजील में 310 नई कोरोना वायरस से संबंधित मौत हुई, जिससे अब तक देश में मौतों का आंकड़ा 126,960 हो गया है।
ब्राजील में रविवार को 14,500 से अधिक नए कोरोना वायरस मामले सामने आए और सीओवीआईडी -19 से 440 से अधिक मौतें हुई थी। शनिवार को, ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों की संख्या 125,000 से अधिक हो गई है।
उल्लेखनीय है कि एक हफ्ते पहले, ब्राजील में COVID-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगभग 121,000 था। इस प्रकार देश में लगभग 6,000 कोरोना वायरस से संबंधित मौतें एक हफ्तें में दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ब्राजील में COVID-19 से 3,355,564 लोग रिकवर हो चुके हैं।
ब्राजील दुनिया में दूसरे नंबर का देश है, जहां कोरोना वायरस से सबसे अधिक मृत्यु हुई है। ब्राजील कोरोना वायरस मामलों में भी दूसरे स्थान पर था, लेकिन इस मामले में भारत ने उसे पीछे छोड़ दिया। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ब्राजील संयुक्त राज्य अमेरिका से पीछे है, यहां COVID -19 से 189,100 से अधिक मौतें हुई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved