img-fluid

भाजपा की जिला कार्यकारिणी में सांवेर में सबसे ज्यादा बंटे पद

December 29, 2021

  • जिलाध्यक्ष सोनकर ने अपने विश्वासपात्र लोगों को दी कार्यकारिणी में जगह

इंदौर। आखिरकार डेढ़ साल बाद ग्रामीण क्षेत्र (rural area) की भाजपा कार्यकारिणी (BJP Executive) कल घोषित कर दी गई। इसमें सबसे ज्यादा पद सांवेर विधानसभा (evening assembly) के खाते में आए हैं। 30 लोगों की कार्यकारिणी (executive body)  में आधे यानी 14 लोग ऐसे हैं, जिन्हें सांवेर विधानसभा (Assembly) से लिया गया है। इनमें सिलावट समर्थकों (Silvat supporters) की संख्या मात्र 6 है। बाकी राजेश सोनकर (Rajesh Sonkar) ने अपने विश्वास पात्रों को महत्वपूर्ण पद सौंपे हैं। कल दोपहर में 30 लोगों की कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष (executive district president)  राजेश सोनकर ने जारी कर दी। भोपाल (Bhopal) में हुई संगठन की बैठक के बाद उन्होंने अपनी सूची प्रदेश संगठन (state organization) को सौंप दी थी, जिस पर मुहर लगने के बाद उसे जारी कर दिया गया। सूची को देखा जाए तो इसमें राऊ विधानसभा (Assembly)  से सबसे कम 4 नेताओं को ही लिया गया है, जिसमें घनश्याम नारोलिया, रामविलास पटेल और रामस्वरूप गेहलोत (Narolia, Ram Vilas Patel and Ramswaroop Gehlot) को उपाध्यक्ष बनाया गया है। नारोलिया ( naroliya) और गेहलोत तो लंबे समय से सोनकर के साथ हैं, वहीं संगठन की ओर से पटेल को लिया गया है। इसके अलावा सांवेर, महू और देपालपुर (Depalpur)  से भी नेताओं (leaders) को लिया गया है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रवण चावड़ा उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके अलावा देपालपुर के 5 और महू के 6 नेताओं (leaders)  को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। सांवेर में सबसे ज्यादा 14 पद बंटे हैं। यहां सिलावट समर्थक 6 नेता उपकृत किए गए हैं। बचे 8 पद सोनकर के खाते में आए हैं। उन्होंने अपने नजदीकी और विश्वासपात्र डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा को कार्यालय मंत्री और वरुण पाल को मीडिया प्रभारी तथा राजेश शर्मा को सहमीडिया प्रभारी बनाया है। मीडिया प्रभारी (Media charge) रहे मुकेश जरिया को सहकार्यालय मंत्री में एडजस्ट किया गया है।


संगठन ने बदला अपना ही संविधान
सिंधिया समर्थकों के लिए पार्टी ने अपना ही संविधान बदल डाला। वैसे कार्यकारिणी में 8-8 उपाध्यक्ष और मंत्री होते हैं, लेकिन इन्हें 11-11 कर दिया गया है। इसमें सिलावट के नजदीकी भरतसिंह चौहान, हुकमसिंह पटेल, दिलीप चौधरी को उपाध्यक्ष तो माखन गोखले, शरीफ पटेल और लक्ष्मीनारायण चांगल को जिला मंत्री बनाया गया है, वहीं सांवेर से कैलाश चौहान को राजेश सोनकर महामंत्री बनाने में कामयाब हो गए।

विजयवर्गीय का चिंटू पर चला दांव
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली नियुक्ति देपालपुर के चिंटू वर्मा की महामंत्री पद पर हुई, जो कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक हैं। वे पिछली कार्यकारिणी में भी महामंत्री रहे हैं। विजयवर्गीय का यह केवल अकेला नाम था। सुनील तिवारी महू से मंत्री उषा ठाकुर समर्थक का नाम है। हालांकि संगठन की तरफ से भी इस नाम पर हां थी। राऊ से हेमचंद मित्तल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जो संगठन के साथ-साथ सोनकर का भी नाम है।

Share:

Moto Edge X30 फोन में मिलेगा 60MP सेल्फी कैमरा, जानें लॉन्चिग पर क्‍या है रिपोर्ट

Wed Dec 29 , 2021
नई दिल्‍ली। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला भारत में अपने नए Moto Edge X30 स्मार्टफोन को अगले साल जनवरी के अंत या फिर फरवरी की शुरुआत में लॉन्‍च कर सकती है । बता दें, मोटो एज एक्स30 फोन इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है और लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved