• img-fluid

    बिहार के किशनगंज में महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

  • May 08, 2024

    किशनगंज (Kishanganj)। आप शायद यह बात सुनकर हैरत में पड़ जाएं, लेकिन यह सच है. एक महिला (Woman) ने एक, दो, तीन नहीं बल्कि एक साथ पांच बच्चों को जन्म (five children birth together) दिया है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं और सभी लड़कियां (all girls) हैं. दरअसल, यह मामला किशनगंज जिले (Kishanganj district) के पोठिया प्रखंड (Pothia block) का है, जहां बिहार-बंगाल सीमा पर एक निजी नर्सिंग होम में किशनगंज की एक महिला ने पांच बच्चों को एक साथ जन्म दिया है।


    हैरत की बात यह है कि बगैर ऑपरेशन किए यह नॉर्मल डिलीवरी (normal delivery without operation) हुई है. जच्चा और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं. पांचों नवजात इस समय डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बताया जा रहा है कि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के जाल मिल्लिक गांव के रहने वाले जावेद आलम की पत्नी ताहेरा बेगम ने पांच बच्चियों को बीते शनिवार को एक साथ जन्म दिया है।

    निजी नर्सिंग होम की चिकित्सक डॉक्टर फर्जना नूरी के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया. उन्होंने बताया कि जब महिला दो माह की गर्भवती थी, तभी से वो इलाज कर रही थीं. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासोनोग्राफी के माध्यम से पता चला था कि महिला के गर्भ में पांच-पांच नवजात पल रहे हैं।

    जब गर्भवती महिला को इसका पता चला तो पहले तो वो डर गई थी. बाद में उसे हौसला दिया गया और आज एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया. चिकित्सक ने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी कर पांच बच्चियों को सफल प्रसव करवाया गया. सभी नवजात लड़कियां हैं।

    फिलहाल, जच्चा और बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है. पांच बच्चों को जन्म देने वाली महिला ताहेरा बेगम ने बताया कि उसको पहले से एक बेटा है. उसने बताया कि दो महीने के गर्भ के दौरान पहले अल्ट्रासाउंड में चार बच्चों के होने का पता चला. बाद में अगले अल्ट्रासाउंड में पांच बच्चों के होने की जानकारी मिली थी. बच्चों के जन्म के समय पति जावेद आलम मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था।

    Share:

    निज्जर की हत्या के आरोपित तीन भारतीयों की अदालत में पेशी, कोर्ट के बाहर लगा खालिस्तान समर्थक का मजमा

    Wed May 8 , 2024
    ओटावा। खालिस्तानी (Khalistani) आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar)  की हत्या (murder) मामले में गिरफ्तार तीन भारतीय (Indians ) पहली बार जेल (jail) से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को कनाडा (Canada) की अदालत में पेश हुए। सैकड़ों स्थानीय खालिस्तान समर्थक (supporters) अदालत में मौजूद थे। अदालत परिसर के बाहर लगभग 100 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved