img-fluid

बिहार में कांग्रेस ने INDIA गठबंधन में मांगी 8-9 सीटें, 2024 चुनाव के लिए खेला बड़ा दांव

December 26, 2023

नई दिल्ली: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी INDIA गठबंधन एक्शन में नजर आ रहा है. इसी दिशा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार कांग्रेस के नेताओं (Bihar Congress leaders) के साथ बैठक की. इस मीटिंग में सीट शेयरिंग सहित आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति (Lok Sabha election strategy) पर चर्चा की गई.

इस बैठक के बाद अखिलेश प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पहले भी हमारी एक बैठक होनी थी. लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाई. लेकिन आज राहुल गांधी और खड़गे जी ने तीन घंटे का समय दिया. इस तीन घंटे की बैठक में बिहार के प्रमुख 35 से 36 नेता आए थे. उन सभी को मीटिंग में बोलने का मौका दिया गया. हमें गठबंधन में चुनाव लड़ना है. इसके लिए गठबंधन की एक समिति बनी है. 29 तारीख को इस समिति की बैठक होनी है, जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. सीट शेयरिंग को लेकर सभी पार्टियों का लचीला रुख अपनाना होगा तभी गठबंधन बना रहेगा.


बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि बिहार में हम लोग गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में 29 दिसंबर को गठबंधन समिति की बैठक होनी है. जहां तक बिहार का सवाल है, अगर हमें आठ या नौ सीटें मिल जाए तो भी ठीक है. एक आध सीट से कुछ नहीं होता है, बस गठबंधन बरकरार रहना चाहिए. 29 दिसंबर को गठबंधन समिति की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी मोहन प्रकाश सहित पार्टी के कई नेता शामिल थे. इस मीटिंग में लगभग 40 नेता मौजूद थे.

खड़गे ने मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर कहा कि बिहार में गठबंधन सरकार यहां के लोगों की उम्मीदों के अनुसार मजबूती से काम कर रही है. हम सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्ध हैं. बिहार के विकास, समृद्धि और शांति के लिए हर कांग्रेसी कार्यकर्ता लोगों तक पहुंच बनाने और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरने के लिए तैयार है. विपक्षी INDIA गठबंधन की हालिया बैठक में लोकसभा चुनावों में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राज्य नेतृत्व के साथ इस पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि बिहार में कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू और लेफ्ट गठबंध सत्ता में है. राज्य के 40 सांसदों में से 17 बीजेपी के हैं.

Share:

बिहार में नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी के नए संवर्ग में शामिल होंगे

Tue Dec 26 , 2023
पटना । बिहार में (In Bihar) नियोजित शिक्षक (Teachers Employed) राज्य कर्मी के नए संवर्ग में (In New Cadre of State Employees) शामिल होंगे (Will Join) । बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार की हुई बैठक में नियोजित शिक्षकों को सरकार ने नए वर्ष का यह बड़ा तोहफा दिया। मंत्रिमंडल की बैठक में ‘बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved