टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ को शुरू हुए करीब एक हफ्ता निकल चुका है और इस बार पिछले सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला सीनियर बनकर शो में 14 दिनों के लिए आए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने जैस्मीन भसीन को ‘फेक कंटेस्टेंट’ का टैग दे दिया है। सलमान खान ने एक बोर्ड सीनियर्स को दिया था, जिसमें कई सारे टैग्स थे। उन ब्लॉक्स में हर सीनियर को एक कंटेस्टेंट का नाम लेना था।
सबसे पहला टैग था, अब तक का सबसे फेक कंटेस्टेंट। इसमें हिना खान और गौहर खान ने निशांत मलखानी का नाम लिया, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी जिगरी दोस्त जैस्मीन भसीन का नाम लिया। सिद्धार्थ का कहना था कि जैस्मीन वैसे बिलकुल नहीं नजर आ रही हैं, जैसी वह असल जिंदगी में हैं। वह खुलकर परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। जैस्मीन के अंदर काफी पॉटेंशियल है और वह काफी अच्छा कर सकती हैं। अब आगे देखना है कि शो में क्या होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved