भोपाल। स्वच्छता सर्वे के अंतर्गत केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आम जनता से लिए जा रहे फीडबैक में भोपाल टाप-5 में है। वहीं इंदौर अब तक टाप-5 की सूची से बाहर हो गया है। सूची में पहले नंबर पर अहमदाबाद, दूसरे पर विशाखापट्टनम और तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश का भोपाल है। चौथे नंबर पर प्रयागराज और पांचवें नंबर पर लखनऊ है। हालांकि, इंदौर नगर निगम के अफसरों का तर्क है कि केवल फीडबैक देने का ज्यादा मतलब नहीं है। सर्वे में मंत्रालय यह देखेगा कि किस शहर के लोगोंं ने ज्यादा सकारात्मक फीडबैक दिए हैं। नंबर उसी आधार पर दिए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि भोपाल से अब तक 4.78 लाख से ज्यादा लोग स्वच्छता सर्वे के लिए फीडबैक दे चुके हैं। वहीं इंदौर से अब तक 3.80 लाख से ज्यादा लोगों ने फीडबैक दिया है। मंत्रालय केवल टाप-5 शहरों के आंकड़े जारी करता है, इसलिए अभी यह बताना संभव नहीं है कि इंदौर कौनसे क्रम पर है। इतना जरूर है कि सर्वाधिक फीडबेक देने वाले शहरों में इंदौर फिलहाल टाप-10 शहरों की सूची में है। नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण की वेबसाइट पर जाकर फीडबेक दे सकते हैं।
6000 अंकों के सर्वे
इस साल होने वाले 6000 अंकों के सर्वे में पब्लिक फीडबैक के लिए 600 अंक रखे गए हैं। मंत्रालय द्वारा 1 से 10 लाख और 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में सबसे ज्यादा फीडबेक देने वाले टाप-5 शहरों की सूची रोज जारी की जाती है। मंत्रालय ने 1 जनवरी से फीडबैक लेना शुरू किया था और यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। सूत्रों ने बताया कि ऐसा नहीं है कि इंदौर इस साल अब तक टाप-5 में नहीं आया है। लगभग 4 बार इंदौर टाप-5 की सूची में आकर फिर बाहर हो चुका है। इंदौर 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में शामिल है। हालांकि, अफसर आश्वस्त हैं कि जल्द ही इंदौर फिर टाप-5 की सूची में फिर दमदार वापसी करेगा।
सर्वाधिक फीडबैक देने वाले शहर
शहर फीडबैक
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved