भोपाल। भोपाल (Bhopal) में असामाजिक तत्वों का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। भोपाल सात नंबर बस स्टॉप के करीब सुभाष एक्सीलेंस स्कूल (Subhash Excellence School) के सामने बस स्टॉप पर लगे एक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पोस्टर में छेड़छाड़ की गई। प्रधानमंत्री की तस्वीर पर आतंकवादी लिखने के साथ ही कुछ भद्दे कमेंट्स भी लिखे गए।
नगर निगम कर्मचारियों ने तत्काल उसको वहां से हटा दिया है और घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में पुलिस जुट गई है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को राजधानी भोपाल में जीजी फ्लाईओवर का उद्घाटन होना था, जिसके के पहले नगर निगम ने पूरे शहर में पीएम मोदी और सीएम यादव के पोस्टर लगाए थे।
लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय हरकत ने प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी। नगर निगम के अधिकारियों ने तुरंत कारवाई करते हुए संदिग्ध पोस्टरों को उखाड़ दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके। क्षेत्र में घटित इस घटना ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
लोग इस तरह की असामाजिक गतिविधियों की निंदा कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे तत्वों को तुरंत पकड़ कर सख्त सजा दी जाए। स्थानीय नेताओं ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि राजनीतिक सम्मान को ठेस पहुंचाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved